नीमन हंस नें कार्लसन को हराकर सिंकिफील्ड कप में बनाई बढ़त
05/09/2022 -मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को बेहद शानदार एंडगेम में पराजित करते हुए यूएसए के उभरते हुए खिलाड़ी नीमन हंस मोके नें सिंकिफील्ड कप सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में अपने चयन को सही साबित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है तीसरे दिन के खेल में यूएसए के वेसली सो नें हमवतन कारुआना को तो फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें यूएसए के लेवोन अरोनियन को पराजित किया जबकि अन्य दो बाजिया ड्रॉ रही । 9 राउंड के टूर्नामेंट में 3 राउंड के बाद नीमन 2.5 अंक बनाकर सबसे आगे है जबकि वेसली 2 अंको के साथ दूसरे तो कार्लसन अन्य तीन खिलाड़ियों के साथ 1.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर चल रहे है । , बड़ी बात यह है की 19 वर्षीय यूएसए के इस उभरते खिलाड़ी का विश्व चैम्पियन कार्लसन के खिलाफ यह पहला क्लासिकल मुक़ाबला था । पढे यह लेख