FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

विश्व चैंपियनशिप R4 : डिंग ने किया हिसाब बराबर

by Niklesh Jain - 13/04/2023

कज़ाकिस्तान के अस्ताना में चल रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप का चौंथा राउंड चीन के ग्रांड मास्टर डिंग लीरेन के नाम रहा , पहले दो राउंड के बाद एकतरफा लग रही विश्व चैंपियनशिप में जान फूंकते हुए डिंग लीरेन नें अपने रचनात्मक खेल से अपने प्रतिद्वंदी रूस के यान नेपोमनिशी को पराजित करते हुए ना सिर्फ अपनी पहली जीत हासिल की बल्कि स्कोर भी 2-2 करते हुए बराबरी हासिल कर ली ,और अबकी जब एक दिन का विश्राम है यह जीत डिंग को नेपो के ऊपर एक मनोवैज्ञानिक बढ़त देगी और इसके साथ ही उनके उपर से दबाव भी हट जाएगा । देखना होगा की अब आने वाले मुकाबलों में कौन बाजी मारता है । पढे यह लेख  Photo: Stev Bonhage ,Anna Shtourman



विश्व शतरंज चैंपियनशिप: राउंड 4  : डिंग का पलटवार , नेपोमनिशी को हराया , 2-2 हुआ स्कोर 

 विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 के चौंथे राउंड में एक अंक से पीछे चल रहे चीन के डिंग लीरेन नें शानदार वापसी करते हुए रूस के यान नेपोमनिशी के खिलाफ ना सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि उन्होने विश्व चैंपियनशिप का कुल स्कोर भी 2-2 करने में सफलता हासिल कर ली है । 

चौंथे राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे डिंग नें ऊंट के प्यादे को दो घर चलते हुए इंग्लिश ओपनिंग से खेल की शुरुआत की और नेपोमनिशी नें फोर नाइट वेरिएशन से जबाब दिया , खेल की शुरुआत से डिंग नें प्यादो का एक मजबूत केंद्र बना लिया था , खेल की 15वीं चाल में डिंग नें अपने एक प्यादे की कुर्बानी देकर केंद्र पर और मजबूत स्थिति से नेपोमनिशी पर दबाव बना दिया ,

नेपो के लिए मुख्य मुश्किल उनके मोहरो के बीच खराब तालमेल था और ऐसे में खेल की 28वीं चाल में नेपो घोड़े की गलत चाल खेल गए ,

डिंग नें यहाँ अपने हाथी को नेपो के घोड़े के बदले कुर्बान करते हुए बाजी अपने हाथ में ले ली और नेपो के राजा की खराब स्थिति और डिंग के घोड़े के शानदार स्थिति नें 47 चाल में डिंग की जीत सुनिश्चित कर दी । 14 राउंड के इस टूर्नामेंट में अब अगला राउंड 1 दिन के विश्राम के बाद खेला जाएगा । 

देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण 

देखे सभी मुक़ाबले 




Contact Us