![](https://cbin.b-cdn.net/img/FI/FIDE%20reforms%20qualifications%20paths%20to%20Candidates_1EVWY_1280x720.jpeg?size=256)
कैसे बदला फीडे कैंडिडैट 2024 पहुँचने का रास्ता , फीडे ग्रां प्री का अब नहीं रहेगा महत्व
10/01/2023 -मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की अगली विश्व चैम्पियनशिप ना खेलने की घोषणा के बाद से यह तो तय हो गया है की अगला विश्व चैम्पियन अब यान नेपोमनिशी और डिंग लीरेन में से कोई एक होगा ! पर अब से दो दिन पहले फीडे काउंसिल नें आने वाली 2024 फीडे कैंडिडैट को लेकर कुछ बड़े बदलाव करते हुए इसे बेहद रोचक बनाने का काम कर दिया है । आने वाले फीडे कैंडिडैट 2024 में चयनित होने के रास्ते में सबसे बड़ा बदलाव फीडे ग्रां प्री को इस साइकल से अलग कर देना है । हिन्दी चेसबेस इंडिया के इस लेख से जाने की कैसे आने वाले समय में यह खिलाड़ियों को प्रभावित करेगा !