![](https://cbin.b-cdn.net/img/AN/Anish%20Giri_PEKN3_1000x807.jpeg?size=256)
अनीश गिरि बने फीडे सर्किट लीडरबोर्ड के नए लीडर
02/02/2023 -जब से विश्व शतरंज संघ द्वारा फीडे कैंडिडैट के लिए चयन का पैमाना बदला है तब से कई बड़े टूर्नामेंट जिन्हे फीडे सर्किट मे शामिल किया है के परिणाम काफी महत्वपूर्ण बन गए है । फीडे के द्वारा इन्हे (HIT ) हाई लेवल इंटरनेशनल टूर्नामेंट की श्रेणी मे रखते हुए फीडे सर्किट के अंक दिये है ,इसी क्रम मे अभी अभी सम्पन्न हुए टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के विजेता बने नीदरलैंड के ग्रांड मास्टर फीडे सर्किट की इस दौड़ मे सबसे आगे निकल गए है । अनीश को इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद सबसे अधिक 27 अंक मिले और अब वह इस सूची मे पहले स्थान पर पहुँच गए है , इसके बाद उज्बेकिस्तान के युवा ग्रांड मास्टर अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक और खुद मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का नाम भी इस सूची मे शामिल है । पढे और जाने क्या है यह फीडे लीडरबोर्ड और फिलहाल कौन है इसमें शामिल अन्य खिलाड़ी ।