चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप मार्च 2023 :Registration starts
21/02/2023 -चेसबेस इंडिया अब 7 साल का हो चुका है और इस दौरान हमने वह हर एक प्रयास किया जिससे हम भारतीय शतरंज को मजबूत कर सके इस दौरान आपका प्यार हमारी पूंजी बन गया और हमारा आत्मविश्वास बढ़ता गया । आज चेसबेस इंडिया को दुनिया भर के लाखो लोगो का सहयोग और प्यार मिल रहा है और इसके लिए हम आपके आभारी है । दोस्तो चेसबेस न्यूज़ पोर्टल , चैसबेस शॉप ,चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल , चेसबेस चैस क्लब , डैथ मैच आयोजन के बाद अब हम शुरू करने जा रहे है चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग अकादमी जिसका उद्देश्य है भारतीय शतरंज में प्रारम्भिक स्तर से लेकर एक मजबूत खिलाड़ी बनने की प्रक्रिया में उच्च गुणवत्ता के प्रशिक्षण को आगे बढ़ाना , देश में शतरंज प्रशिक्षण के क्षेत्र में यह हमारा एक योगदान होगा । इस अकादमी की शुरुआत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 5 मार्च से हो जाएगी । साथ ही हम लेकर आए है एक बेहद विशेष ट्रेनिंग कैंप जिसमें आप भी ले सकते है भाग , पूरी प्रक्रिया जानने के लिए पढे पूरा लेख ।