![](https://cbin.b-cdn.net/img/LE/Levan%20-%20Daaevik_5GZT0_1024x633.jpeg?size=256)
दिल्ली ओपन 2023 R4 : दैविक नें लेवान को चौंकाया
26/03/2023 -भारत के नई दिल्ली में चल रहे 20वें दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज में अब तक चार राउंड खेले जा चुके है और जहां एक और अधिकतर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी लगातार जीत दर्ज करते हुए आगे बढ़ रहे है तो कई बड़े ग्रांड मास्टर खिलाड़ियों को निचले वरीय खिलाड़ियों नें उलटफेर का शिकार बनाया है । चौंथे राउंड के बाद जहां एक ओर भारत के शीर्ष वरीय ग्रांड मास्टर एसपी सेथुरमन और ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम नें लगातार चौंथी जीत दर्ज की तो तीसरे वरीय और पूर्व दिल्ली ओपन विजेता जॉर्जिया के ग्रांड मास्टर लेवान पंट्सूलिया को भारत के 1886 रेटिंग के खिलाड़ी दैविक वाधवन नें ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया । इस राउंड में तीन अन्य ग्रांड मास्टर भारत के जीए स्टेनी , दीपन चक्रवर्ती और उज़्बेक्सितान के डी मारत को भी निचले वरीय खिलाड़ियों नें आधा अंक बांटने पर मजबूर किया । फोटो - आदित्य सुर रॉय ..पढे यह लेख