![](https://cbin.b-cdn.net/img/DI/Ding%20-%20Nepo%20Round%206%20WC%20%281%29_182P0_1024x683.jpeg?size=256)
विश्व चैंपियनशिप R6: डिंग नें फिर किया नेपो से हिसाब बराबर
16/04/2023 -कज़ाकिस्तान के अस्ताना में चल रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 में इस समय शतरंज बोर्ड पर आग लगी हुई है और फिलहाल यह मुक़ाबला बिलकुल एक बॉक्सिंग मैच की तर्ज पर आगे बढ़ता नजर आ रहा है जहां दोनों खिलाड़ी एक एक राउंड में जोरदार वापसी कर सामने वाले को धराशायी कर रहे है , छठा राउंड एक बार फिर से चीन के डिंग लीरेन की वापसी का गवाह बना और एक बार फिर विश्राम दिन के पहले के राउंड में फीडे ( रूस ) के यान नेपोमनिशी को हार का सामना करना पड़ा । इस परिणाम के साथ ही यह इस सदी की सबसे जीवंत विश्व चैंपियनशिप बन गयी है जहां पहले छह में से चार मैच के परिणाम निकले है , अब जबकि आठ राउंड और खेले जाने बाकी है यह साफ नजर आ रहा है की विश्व चैंपियनशिप 14 राउंड तक रोमांचक बनी रहेगी । पढे यह लेख Photo 📸 davidllada