तेपे सिगमन 2023 : गुकेश - अर्जुन का जीत से आरंभ
05/05/2023 -तेपे सिगमन टूर्नामेंट की शुरुआत भारत के लिए धमाकेदार रही है और दोनों भारतीय खिलाड़ी प्रतियोगिता के शीर्ष वरीय डी गुकेश और दूसरे वरीय अर्जुन एरिगासी नें अपना पहला मुक़ाबला जीतकर शानदार आरंभ किया है । सात राउंड के इस क्लासिकल टूर्नामेंट के पहले राउंड में गुकेश नें टाटा स्टील मास्टर्स के पूर्व विजेता नीदरलैंड के वांन फॉरेस्ट जॉर्डन को मात दी तो अर्जुन नें इज़राइल के दिग्गज खिलाड़ी बोरिस गेलफंड को पराजित किया । पहले दिन के अन्य दो मुक़ाबले बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए । पहले दिन की जीत के बाद लाइव रेटिंग में गुकेश 2736 तो अर्जुन 2705 पर पहुँच गए है । पढे यह लेख , All Photos: David Llada