
देवांश सिंह नें जीता तीसरा खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज़
10/07/2023 -खेलो चैस इंडिया शतरंज टूर्नामेंट की शुरुआत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जनवरी 2023 में की गयी थी और कल रविवार 9 जुलाई को इसका आठवाँ टूर्नामेंट आयोजित किया गया । रविवार को तीसरे खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का आयोजन होटल बोन्साई में आयोजित किया गया । प्रतियोगिता में 6 राउंड खेले गए जिसमें सभी मुक़ाबले जीतकर उज्जैन के देवांश सिंह विजेता बन गए । चैसबेस इंडिया लगातार मध्य प्रदेश में शतरंज को गति प्रदान करने के लिए प्रयासरत है और इस कड़ी में इंदौर के फीनिक्स सीटाडेल माल और भोपाल के विभिन्न स्थानो पर लगातार शतरंज टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है , आगामी 20 जुलाई को इंटरनेशनल चैस डे के अवसर पर इंदौर और भोपाल दोनों स्थानो पर टूर्नामेंट आयोजित किए जाएँगे । पढे यह लेख