नॉर्वे शतरंज 2023 : कार्लसन से ब्लिट्ज़ मुक़ाबला जीते गुकेश ,अब आज से क्लासिकल की चुनौती
30/05/2023 -नॉर्वे क्लासिकल शतरंज शुरू होने के ठीक पहले वरीयता को निर्धारण करने के लिए हर साल की तरह परंपरा के तौर पर इस बार भी ब्लिट्ज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । पहली बार नॉर्वे शतरज खेल रहे भारत के डी गुकेश नें भी इसमें भाग लिया और अपने 17वे जन्मदिन पर वैसे तो वह खास कमाल नहीं कर सके पर उन्हे एक खास तोहफा मिला जब गुकेश नें पहली बार ऑन द बोर्ड मुक़ाबले में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन को पराजित करते हुए अपने खेल जीवन में एक और उपलब्धि जरूर हासिल कर ली । हालांकि गुकेश को असली चुनौती मिलेगी आज से शुरू हो रहे क्लासिकल मुक़ाबले में , इससे पहले जनवरी में टाटा स्टील शतरंज गुकेश के लिए बहुत खास नहीं गया था और ऐसे में गुकेश इस बार अपनी पुरानी गलतियों को सुधार कर बेहतर करने की मंशा से खेलने उतरेंगे । पहले राउंड में गुकेश के सामने अलीरेजा फिरौजा होंगे । पढे यह लेख फोटो - Norway Chess