![](https://cbin.b-cdn.net/img/AN/Anand-Carlsen_1S4GJ_1000x563.jpeg?size=256)
GCL D7 : आनंद से करीबी मैच जीते कार्लसन,अल्पाइन वारीयर्स शीर्ष पर पहुंची
29/06/2023 -ग्लोबल चैस लीग के सातवे दिन आखिरकार टूर्नामेंट के शुरुआत से कागज पर सबसे मजबूत दिख रही पूर्व विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन की टीम एसजी अल्पाइन वारीयर्स शीर्ष पर पहुँच गयी है और फाइनल की दौड़ में बेहद मजबूत नजर आ रही है और इसके लिए आपको कार्लसन के शानदार प्रदर्शन को जिम्मेदार मानना होगा तो उनकी टीम की महिला खिलाड़ी और अंतिम बोर्ड पर प्रज्ञानन्दा का शानदार खेल भी इसका कारण है , कल खेले गए एक बेहद महत्वपूर्ण मुक़ाबले में कार्लसन नें इस टूर्नामेंट में जबरदस्त लय में चल रहे विश्वनाथन आनंद को पराजित किया और टीम को गंगाज ग्रांड मास्टर्स पर जीत दिलाते हुए एकल बढ़त पर पहुंचा दिया है । एक अन्य मुक़ाबले में बालन अलस्कान नाइट्स नें अपग्राड मुंबा मास्टर्स को मात देते हुए उनके फाइनल के अभियान को झटका दे दिया । अब आज के मुक़ाबले में जब गंगाज ग्रांड मास्टर्स बालन अलस्कान नाइट्स से खेलने उतरेगी तो देखना होगा की वह लगातार दो हार के बाद कैसे वापसी करती है । पढे यह लेख