23वां संत मार्टी इंटरनेशनल : अतुल दहाले को इंटरनेशनल नार्म
22/07/2023 -स्पेन के बार्सिलोना में होने वाला प्रसिद्ध केटलन सर्किट के टूर्नामेंट एक बार फिर से शुरू हो गए है और हमेशा की तरह कई भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर से प्रतिभागिता इसमें प्रतिभागिता कर रहे है । कल सम्पन्न हुए संत मार्टी शतरंज टूर्नामेंट के 23वें संस्करण में भारत के अतुल दहाले नें अपने खेल जीवन का पहला इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल कर लिया । इस दौरान अतुल नें 9 राउंड में 2450+ रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए 6 अंक बनाए और अपनी रेटिंग में 62 अंक भी जोड़े । पेरु के इंटरनेशनल मास्टर एस्कालांते रेमरीज़ नें 7 अंक बनाकर विजेता का खिताब हासिल किया । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में श्याम पी निखिल 6.5 अंक बनाकर चौंथे और कौस्तुव कुंडु आठवे स्थान पर रहे । पढे यह लेख