
निहाल को हराकर प्रज्ञानन्दा नें जीता सीएचई चैस फेस्टिवल
22/11/2023 -भारत के होनहार और भविष्य की बड़ी उम्मीद आर प्रज्ञानन्दा और निहाल सरीन के बीच पहली बार एक वन टू वन मैच खेला गया । दरअसल केरल सरकार के द्वारा आयोजित सीएचई इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल के आखिरी दिन इन दोनों खिलाड़ियों के बीच ब्लिट्ज़ शतरंज के 10 मुक़ाबले खेले गए । मैच शुरू होने के पहले अधिकतर लोग फटाफट शतरंज के उस्ताद माने जाने वाले निहाल सरीन का पडला भारी मान कर चल रहे थे , लेकिन अपनी हाल की विश्व कप सफलता से उत्साह से भरे हुए प्रज्ञानन्दा इस मुक़ाबले में एकतरफा जीत दर्ज करने में सफल रहे । प्रज्ञानन्दा नें इस मैच को 7.5-2.5 के बड़े अंतर से अपने नाम किया । आइये देखे मुक़ाबले , पढे यह लेख , फोटो - शाहिद एहमद