एशियन गेम्स :D3 : विदित से बंधी पदक की उम्मीद
27/09/2023 -भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती अपने शानदार वापसी के चलते एशियन गेम्स मे भारत के लिए शतरंज में पदक हासिल करने की दौड़ में सबसे आगे बने हुए है । विदित नें एशियन गेम्स के तीसरे दिन ईरान के परहम मघसूदलू और उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव पर लगातार दो और मुक़ाबले जीतकर एकल बढ़त बना ली थी हालांकि दिन का अंतिम बेहद करीबी मुक़ाबला चीन के वे यी से हारकर वह फिलहाल दूसरे स्थान पर चल रहे है और आज अंतिम दिन लगातार दो जीत उनका पदक पक्का कर देगी । अर्जुन एरिगासी भी आज अपने दिन की शुरुआत अगर अब्दुसत्तोरोव से जीत के साथ करते है तो वह भी पदक की दौड़ में मजबूती से शामिल हो सकते है । महिला वर्ग में हम्पी और हारिका की लगातार दो जीत खास परिस्थिति में पदक की संभावना बना सकती है । पढे यह लेख और देखे कल के मुक़ाबले Photo : Malith Akalanka