![](https://cbin.b-cdn.net/img/AL/all%20team%20_6B2DM_1600x900.jpeg?size=256)
एशियन पैरा गेम्स में शतरंज नें बढ़ाया मान,2 स्वर्ण समेत जीते 8 पदक
29/10/2023 -अगर आपके पास हिम्मत हो, हौसला हो और खेल से आपको प्यार हो तो आपकी मेहनत रंग लाती है , चीन में चल रहे एशियन पैरा गेम्स में भारत की शतरंज टीम नें कुछ ऐसा ही कर दिखाया है टीम नें अपने शानदार प्रदर्शन से देश को 2 स्वर्ण , 1 रजत और पाँच कांस्य कुल मिलाकर आठ पदक दिलाये है । भारतीय टीम के लिए B1 पुरुष रैपिड श्रेणी सबसे ज्यादा सफलता लेकर आई और इस वर्ग में दर्पन इनानी नें व्यक्तिगत रैपिड वर्ग में स्वर्ण पदक जीता तो , सौन्दर्य प्रधान और अश्विन माकवाना नें रजत और कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया और इनके इसी शानदार खेल के चलते टीम को भी स्वर्ण पदक मिला , इसके अलावा भारत के किशन गांगुली और महिला वर्ग में हिमांशी राठी नें कांस्य पदक हासिल करते हुए देश को कुल 5 व्यक्तिगत पदक दिला दिये । पढे यह लेख