
क़तर मास्टर्स R7 : कार्तिकेयन नें किया कमाल कार्लसन को हराया
19/10/2023 -कल कतर मास्टर्स 2023 एक ऐसे परिणाम का गवाह बना जो अमूमन देखने को नहीं मिलता है , एक दशक से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैगनस कार्लसन को एक टूर्नामेंट में दूसरी बार हारते हुए देखना सामान्य घटना नहीं थी , कार्लसन को इस दूसरी बार हार का स्वाद चखाया भारत के मुरली कार्तिकेयन नें , दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन रहे मुरली नें ना सिर्फ अपने खेल जीवन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की बल्कि कार्लसन के विश्व नंबर 1 बनने के बाद उन्हे मात देने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय बन गए । सात राउंड के बाद भारत के अर्जुन एरिगासी, एसएल नारायनन और मुरली कार्तिकेयन सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । डी गुकेश को भी टूर्नामेंट में कल दूसरी हार का सामना करना पड़ा , गुकेश की पिछले तीन मैच में यह दूसरी हार रही । पढे यह लेख फोटो आदित्य सुर रॉय