मैंने नहीं सोचा था कैंडिडैट में होगा चयन " प्रज्ञानन्दा
27/08/2023 -विश्व कप के प्रमुख सितारे बनकर उभरे भारत के 18 वर्षीय प्रज्ञानन्दा अब अपने अगले टूर्नामेंट की लिए खुद को तैयार करने में जुट गए है , 2727 लाइव रेटिंग के साथ विश्व के शीर्ष 20 में जगह बनाने वाले प्रज्ञानन्दा अब जल्द से जल्द अपनी रेटिंग और बढ़ाना चाहते है । चेसबेस इंडिया हिन्दी और पंजाब केसरी के लिए उन्होने निकलेश जैन से खास बातचीत की । प्रज्ञानन्दा नें मैगनस कार्लसन से खेलने का अनुभव , उनके क्या सीखा , अपने सबसे मुश्किल मुक़ाबले , अपनी माँ की खास देखभाल , अपने गुरु रमेश और विश्वनाथन आनंद के सहयोग से लेकर उनके कैंडिडैट में चयन और ग्रांड स्विस में खेलने के निर्णय के बारे में बातचीत की । पढे यह लेख और देखे विडियो फोटो - फीडे