
टाटा स्टील मास्टर्स 2024 : पाँच कैंडिडैट पर होगी सबकी नजरे
08/01/2024 -विश्व के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट और शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स 2024 को शुरू होने में अब सिर्फ तीन दिन बाकी है और पूरी दुनिया के शतरंज प्रेमियों की नजरे इस टूर्नामेंट का इंतजार कर रही है और इस बार इसका आयोजन और खास इसलिए भी बन पड़ा है क्यूंकी इसे कैंडिडैट जितना मजबूत टूर्नामेंट माना जा रहा है । जहां कैंडिडैट में कुल 14 क्लासिकल राउंड होते है तो टाटा स्टील में 13 क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाएँगे और बड़ी बात यह है की इस बार इस टूर्नामेंट के 14 खिलाड़ियों में पाँच खिलाड़ी ऐसे है जो 2024 का फीडे कैंडिडैट खेल रहे है और साथ ही वर्तमान विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन का इसमें खेलना इसे और रोचक बना रहा है । पढे यह लेख