FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

45वांओलंपियाड R7 : गुकेश के दम पर चीन से जीता भारत , महिला टीम नें जॉर्जिया को किया परास्त

by Niklesh Jain - 19/09/2024

भारत के शतरंज परिदृश्य में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा जा रहा है। 45वें  शतरंज ओलंपियाड में भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमें अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। यह केवल खेलों की जीत नहीं है, बल्कि एक नई शतरंज संस्कृति और मानसिकता का उदय है, जिसे भारत ने वैश्विक मंच पर स्थापित किया है। युवा भारतीय खिलाड़ी ना केवल अपने विरोधियों को परास्त कर रहे हैं, बल्कि भविष्य के लिए एक मजबूत नींव भी रख रहे हैं। इनका आत्मविश्वास और कौशल एक नए युग का संकेत है, जिसमें भारत न केवल प्रतिस्पर्धा कर रहा है बल्कि शतरंज के विश्व पटल पर अपनी धाक जमा रहा है। सातवें राउंड में दुनिया नें डी गुकेश का कौशल देखा की कैसे उन्होने एक मैराथन मुक़ाबले में वे यी को मात देकर भारत को चीन पर इतिहासिक जीत दिलाई तो महिला वर्ग में वैशाली और वन्तिका की जीत ने जॉर्जिया जैसी शक्तिशाली टीम पर भारत को एकतरफा जीत दिला दी । पढे यह लेख , तस्वीरे फीडे और चेसबेस इंडिया 



45वां शतरंज ओलंपियाड : चीन को हराकर भारत की चमक बरकरार , महिला टीम नें जॉर्जिया को दी मात 

बुडापेस्ट, 45वें शतरंज ओलंपियाड के सातवें दौर में भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा बनाए रखा है। भारत ने पुरुष और महिला वर्गों में अपने-अपने मुकाबले जीतकर दोनों वर्गों में बढ़त मजबूत कर ली है। पुरुष वर्ग में भारत नें डी गुकेश  के बेहतरीन खेल से चीन को तो महिला वर्ग में वैशाली और वन्तिका अग्रवाल की जीत के दम पर जॉर्जिया को पराजित किया । 

पुरुष वर्ग: चीन पर रोमांचक जीत

भारत और चीन के बीच शतरंज ओलंपियाड में पिछला मुक़ाबला 18 साल पहले हुआ था जो बेनतीजा रहा था हालांकि 2020 में हुए ऑनलाइन ओलंपियाड में भारत नें चीन को मात दी थी । कल खेले गए मुक़ाबले में दो बार की स्वर्ण पदक विजेता चीन को भारतीय टीम ने 2.5-1.5 से पराजित करते हुए भारत के पहले स्वर्ण पदक का रास्ता बना लिया है ।

हालांकि, इस मुकाबले में विश्व चैंपियन डिंग लिरेन ने हिस्सा नहीं लिया, जिससे भारतीय टीम को थोड़ी राहत मिली। पहले बोर्ड पर डी गुकेश और वेई यी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें गुकेश ने अंततः 71 चालों के बाद शानदार जीत दर्ज की और टीम को बढ़त दिलाई।

दूसरे बोर्ड पर प्रज्ञानानंद और यू यांगयी के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा, जबकि तीसरे बोर्ड पर अर्जुन एरिगैसी और बु जियांगजी का खेल भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

चौथे बोर्ड पर पेंटाला हरिकृष्णा ने वांग यू के खिलाफ ड्रॉ खेला। इस जीत के बाद भारतीय टीम 14 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। 

महिला वर्ग: भारत की जॉर्जिया पर बड़ी जीत

महिला वर्ग में भारत ने जॉर्जिया को 3-1 से मात देकर अपने अभियान को जारी रखा।

पहले बोर्ड पर हरिका द्रोणावल्ली नें नाना दगनिडजे से तो

तीसरे बोर्ड पर दिव्या देशमुख ने नीनों बताश्विली से ड्रॉ खेला,

लेकिन दूसरे बोर्ड पर वैशाली आर नें लेला जवाखिश्विली को और

चौंथे बोर्ड पर वंतिका अग्रवाल ने बेला खोटेनश्विली को पराजित करते हुए दूसरी वरीय जॉर्जिया पर 3-1 से भारत को एक महत्वपूर्ण जीत दिलाई। भारत ने अब तक अपने सभी मुकाबले जीतते हुए महिला वर्ग में भी शीर्ष स्थान पर कब्जा किया है। 

देखे हिन्दी विश्लेषण राउंड 7 का 

ईरान की शानदार जीत, अगला मुकाबला भारत से

ईरान ने वियतनाम को 2.5-1.5 से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया है। अब अगले दौर में ईरान का सामना भारत से होगा। ईरान की टीम, जिसका नेतृत्व परहम मघसूदलू और अमीन तबातबाई कर रहे हैं, इस ओलंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। 

महिला वर्ग में पोलैंड-यूक्रेन मुकाबला ड्रॉ, अब पोलैंड भारत से लेगा टक्कर

महिला वर्ग के एक अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले में पोलैंड और यूक्रेन के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। पहले बोर्ड पर अलीना काश्लिंस्काया ने यूलिया ओस्माक को हराकर पोलैंड को बढ़त दिलाई, लेकिन नतालिया बुक्सा ने तीसरे बोर्ड पर जीत हासिल कर यूक्रेन को बराबरी दिला दी। 


नए रिकॉर्ड कायम इस ओलंपियाड में 188 टीमें ओपन वर्ग में हिस्सा ले रही हैं, जो एक नया रिकॉर्ड है। वहीं, महिला वर्ग में 169 टीमें खेल रही हैं, जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 

राउंड 8 का मुक़ाबला देखे लाइव हिन्दी चेसबेस इंडिया पर शाम 6.15 मिनट से 

शीर्ष परिणाम और अंक तालिका

पुरुष वर्ग

(12) भारत 2.5-1.5 चीन (11)  

(11) ईरान 2.5-1.5 वियतनाम (11)  

(10) उज़्बेकिस्तान 3-1 यूक्रेन (10)  

(10) सर्बिया 3-1 नीदरलैंड्स (10)  

(10) आर्मेनिया 2.5-1.5 इंग्लैंड (10)  

(10) लिथुआनिया 1.5-2.5 हंगरी (10)  

(10) फ्रांस 2-2 जॉर्जिया (10)


महिला वर्ग:

(12) भारत 3-1 जॉर्जिया (11)  

(10) यूक्रेन 2-2 पोलैंड (11)  

(10) अज़रबैजान 1-3 कजाकिस्तान (10)  

(10) आर्मेनिया 2-2 यूएसए (10)  

(10) मंगोलिया 2-2 जर्मनी (10)  

(10) स्पेन 1.5-2.5 फ्रांस (10)

Rank after Round 7 - Open

Rk.SNoFED TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4 
12IND
India77001419923,562
210IRI
Iran7610131592059
34UZB
Uzbekistan76011216420,559
49HUN
Hungary76011214318,562
517ARM
Armenia760112141,51957
616SRB
Serbia7601121341958
71USA
United States of America75111116520,559
83CHN
China7511111561965
921VIE
Vietnam75111115219,561
1032GEO
Georgia7430111492059

Rank after Round 7 - Women

 

Rk.SNoFED TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4 
11IND
India770014190,521,564
23POL
Poland75201215920,556
310KAZ
Kazakhstan760112152,520,558
413FRA
France7601121422058
57USA
United States of America751111168,520,562
611ARM
Armenia7511111582062
72GEO
Georgia7511111521861
88GER
Germany743011151,52057
914HUN
Hungary75111114621,552
105UKR
Ukraine7430111431860





Contact Us