टाटा स्टील : टॉप 3: वेसली सो :कार्लसन और अधिबन
30/01/2017 -अमेरिका के वेसली सो की जीत के साथ टाटा स्टील टूर्नामेंट 2017 का संस्करण सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया पिछले कुछ महीनो से वेसली अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत अब विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी बन गए है । सिर्फ भारत ही नहीं अगर शतरंज की दुनिया के लिहाज से कहे तो टाटा स्टील 2017 पूरी तरह से भास्करन अधिबन के शानदार खेल और विश्व स्तर पर एक नवीन ऊर्जावान खिलाड़ी के उभरने के तौर पर याद किया जाएगा अंतिम वरीयता होते हुए भी तीसरा स्थान प्राप्त कर अधिबन नें असीम प्रतिभा का परिचय दिया है । विश्व चैम्पियन कार्लसन दूसरे स्थान पर रहे । हरीकृष्णा अंतिम मैच हारकर 9वें स्थान पर रहे पर इन सबके बीच एक बार फिर टाटा स्टील दुनिया का सबसे बेहतर तरीके से आयोजित होने वाला टूर्नामेंट रहा और खेल के प्रचार प्रसार और उसे एक नए स्तर पर ले जाने में वाकई टाटा स्टील में काफी दम है । पढे ये लेख ..