नहीं चूके इवानचुक बने विश्व रैपिड चैम्पियन 2016
29/12/2016 -उक्रेन में वेसली इवानचुक शब्द का मतलब चाहे जो भी होता है आज के बाद इसका मतलब आप कभी हार ना मानना समझ सकते है । सचमुच जीनियस ! उम्र को धता बनाते हुए विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन बन गए उक्रेन के 47 वर्षीय दिग्गज ग्रांड मास्टर वेसली इवानचुक उनके रास्ते में जो भी आया चाहे वो मौजूदा विश्व क्लासिक चैम्पियन मेगनस कार्लसन हो या पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद वो सबकी चुनौती को ध्वस्त करते चले गए और बने गए विश्व रैपिड इतिहास के सबसे उम्रदराज विश्व चैम्पियन !! खैर उक्रेन के नाम आज सिर्फ एक खिताब नहीं था इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में शुरुआत से सिर्फ एक ही दावेदार था अन्ना मुज़्यचुक और तीसरे दिन भी उनके मुक़ाबले कोई भी नजर नहीं आया और उन्होने भी जीत लिया विश्व रैपिड महिला विजेता 2016 का खिताब ।भारत के लिहाज से पुरुष वर्ग में विदित गुजराती 8वे और महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी 10वे स्थान पर सर्वश्रेस्ठ प्रदर्शन रहे ।