विश्व चैंपियनशिप : भारत की हरिका सेमी फ़ाइनल में
23/02/2017 -भारत की हरिका द्रोणावली विश्व शतरंज चैंपियनशिप के सेमी फ़ाइनल में पहुँच गयी है टाईब्रेक मे उन्होने अपने चित-परिचित आक्रामक अंदाज में खेलते हुए अपनी प्रतिद्वंदी जॉर्जिया की नाना को एकतरफा मैच में पराजित हुए अपने खेल जीवन में दूसरी बार विश्व चैंपियनशिप के अंतिम 4 मे जगह बना ली है । खास बात ये रही की उन्होने अपनी क्लासिकल मुक़ाबले मे मिली हार का प्रभाव खुद पर नहीं पड़ने दिया और टाईब्रेक में तो जैसे वो नाना पर टूट पड़ी दोनों मैच में पूरी तरह सिर्फ हरिका का ही नियंत्रण था । आज हरिका तान ज्होंजयी से मुक़ाबला खेलेंगी जिन्होने पदमिनी और जु वेंजून को बाहर का रास्ता दिखाया है । हरिका निश्चित तौर पर तान को हल्के में नहीं लेंगी देखना दिलचस्प होगा की क्या हम सभी को एक बार फिर टाईब्रेक देखने मिलेगा !पढे ये लेख ..