आनंद सर की पाठशाला : दूसरा दिन :ओपनिंग की डगर
19/03/2017 -कहते है किसी भी कार्य की शुरुआत अगर अच्छी हो तो आप आधी सफलता तो पा ही लेते है , ठीक इसी तरह शतरंज में भी अगर आप अच्छी ओपेनिंग करने में कामयाब रहते है तो आप एक अच्छे खिलाड़ी बनने की तरफ आगे बढ़ जाते है खैर जब पाँच बार के विश्व चैम्पियन आपको ओपेंनिंग की तैयारी कैसे करना है यह सिखाये तो समझ लीजिये उनका कहा हर एक शब्द आपके दिमाग में जाकर जैसे हमेशा के लिए अमिट हो जाता है । चेन्नई में चल रही सर आनंद की क्लास में आज ओपेनिंग का दिन था , आनंद नें ना सिर्फ यह बताया की कैसे आप कैसे ओपेनिंग की तैयारी करे बल्कि बच्चो के सवालो के भी जबाब दिये ,उन्होने कंप्यूटर के इस्तेमाल को आज की जरूरत बताया तो यह भी बताया की विरोधी के गलती करने पर आपको क्या करना चाहिए । देखे आनंद सर की क्लास में क्या रहा दूसरे दिन का नजारा !