गुकेश और आरोण्यक में होगा विदित टूर का फाइनल
भारत से कौन सा युवा खिलाड़ी रोड तो मेल्टवाटर के इंडियन ओपन क्वालिफायर में जगह बना पाएगा इसका फैसला आज रात को हो जाएगा । विदित चैस टूर के फाइनल में आज दुनिया के दूसरे सबसे कम के ग्रांड मास्टर डी गुकेश और बंगाल के युवा इंटरनेशनल मास्टर और ऑनलाइन शतरंज के बेहद माहिर खिलाड़ी आरोण्यक घोष आज आपस में ख़िताबी मुक़ाबला खेलेंगे । गुकेश नें खिताब के प्रबल दावेदार सुनील नारायनन के खिलाफ पहला मुक़ाबला हारने के बाद भी शानदार वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई तो आरोण्यक नें बेहद ही शातिराना अंदाज में अर्जुन एरिगासी की छुट्टी करते हुए फाइनल का सफर तय किया अब देखना होगा की आज रात इन दोनों में कौन इस पहले विदित टूर का खिताब अपने नाम करता है । पढे यह लेख

रोड टू मेल्टवाटर शतरंज – गुकेश और आरोण्यक में होगा ख़िताबी मुक़ाबला

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर के इंडियन ओपन मे जगह बनाने के लिए भारत के युवा ग्रांड मास्टरों के बीच रोड टू मेल्टवाटर शतरंज के ख़िताबी मुक़ाबले मे दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर डी गुकेश और बंगाल के इंटरनेशनल मास्टर आरोण्यक घोष आपस में मुक़ाबला खेलेंगे ।

सेमी फाइनल मे एसएल नारायनन को पराजित करते हुए गुकेश नें फाइनल में जगह बनाई ।

हालांकि दोनों के बीच हुए इस मुक़ाबले में गुकेश को पहले मैच में काले मोहरो से कारो कान डिफेंस में 81 चालों के मैराथन मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा
पर दूसरे मैच में गुकेश नें लंदन सिस्टम में 51 चालों में बेहतरीन जीत के साथ वापसी की और स्कोर 1-1 कर दिया । इसके बाद हुए टाईब्रेक आर्मागोदेन मुक़ाबले में काले मोहरो से कारो कान ओपेनिंग में शानदार खेल से 37 चालों में मुक़ाबला जीत 2-1 के स्कोर से फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

वहीं खिताब के प्रबल दावेदार अर्जुन एरिगासी को आरोण्यक घोष नें पराजित करते हुए चौंका दिया । दोनों के बीच पहला मैच ड्रॉ रहा जबकि दूसरे मैच में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए आरोण्यक घोष नें इंग्लिश ओपेनिंग में 36 चालों में बाजी जीत 1.5-0.5 के स्कोर से फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

तो अब देखते है की बाजी किसके हाथ आती है !

 
                             
                             
                             
                             
                            