विदित चैस टूर QF - अर्जुन और प्रग्गानंधा में होगी टक्कर
भारतीय शतरंज जगत के दो बेहतरीन ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा और अर्जुन एरिगासी आज चैम्पियन चैस तौर के आगामी पड़ाव इंडियन ओपन मे जगह बनाने के लिए विदित टूर आपस मे क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे ज़ोर आजमाइश करते नजर आएंगे और अब देखना होगा की इनमें से कौन सेमी फाइनल मे जगह बनाता है । प्री क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे दो बड़े उलटफेर देखने को मिले जब पाँच बार के कॉमनवैल्थ चैम्पियन अभिजीत गुप्ता को आरोण्यक घोष नें तो , हर्षा भारतकोठी नें खिताब के प्रबल दावेदार रौनक साधवानी को मात देते हुए अगले दौर मे जगह बना ली । देखना होगा की आज अब कौन चार खिलाड़ी सेमी फाइनल मे अपनी जगह पक्की करते है । पढे यह लेख

चैम्पियन चैस टूर के इंडियन ओपन मे जगह बनाने के लिए भारत के युवा ग्रांड मास्टरों के बीच चल रही जोरदार टक्कर अब एक और पड़ाव पार कर अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुँच रही है और अब अंतिम 8 खिलाड़ियों के बीच क्वाटर फाइनल के मुक़ाबले खेले जाएँगे ।

प्री क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे सबसे बड़ा उलटफेर रहा खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे रौनक साधवानी का हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना

उन्हे हर्षा भारतकोठी के हाथो 2-0 से पराजय का सामना करना पड़ा ।

अन्य परिणामो मे प्रग्गानंधा आर नें प्रणेश एम को 2-1 से

अर्जुन एरिगासी नें अर्जुन कल्याण को 2-0 से ,

अरोण्यक घोष नें अभिजीत गुप्ता को 1.5-0.5 से ,

डी गुकेश नें विष्णु प्रसन्ना को 2-1 से

,एसएल नारायणन नें सम्मेद शेटे को 2-0 से ,

विसाख एनआर नें दीप्तयान घोष को 2.5-1.5 से ,

और मित्रभा गुहा नें अभिमन्यु पौराणिक को 2-1 से पराजित किया । अब क्वाटर फाइनल मे नारायणन को विसाख से , गुकेश को मित्रभा से ,प्रग्गानंधा को अर्जुन से तो अरोण्यक को हर्षा से मुक़ाबला खेलना है । सभी के बीच रैपिड के दो मुक़ाबले होंगे और परिणाम ना आने पर टाईब्रेक खेला जाएगा ।

 
                             
                             
                             
                             
                            