कार्लसन आमंत्रण R4:D1 - अनीश गिरि नें कार्लसन को दिया ज़ोर का झटका ,अलीरेजा नें मकसीम को दी मात
मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग में पांचवे राउंड की शुरुआत होते ही कार्लसन को जोरदार झटका लगा जब उन्हे अंक तालिका में सबसे पीछे चल रहे अनीश गिरि से पराजय का सामना करना पड़ा । अब तक नाकामुरा ,अलीरेजा ,करूआना और मेक्सिम लाग्रेव को आसानी से पराजित कर चुके कार्लसन को अनीश के खिलाफ स्वाभाविक जीत का हकदार माना जा रहा था और परिणाम आया बिलकुल विपरीत ,खैर आज का दिन जैसे सबसे पीछे चल रहे खिलाड़ियो का था एक और मुक़ाबले में पहले चार राउंड में 0 के स्कोर पर चल रहे अलीरेजा फिरौजा नें फ्रांस के मकसीम लाग्रेव को हराकर अपना खाता खोला ।अब देखना होगा की क्या उनके ये उलटफेर शीर्ष 4 में शामिल होने की होड में लगे खिलाड़ियों की स्थिति में बड़ा बदलाव करेंगे । पढे यह लेख

पहले मुक़ाबले मे जब कार्लसन से अनीश गिरि का मुक़ाबला शुरू हुआ तो किसी को भी अनीश के जीतने की उम्मीद नहीं थी , ऐसा नहीं है की अनीश कोई छोटे खिलाड़ी है दरअसल मौजूदा फॉर्मेट और लय को ध्यान में रखे तो अनीश हमेशा इस फॉर्मेट में मुश्किओ में रहते है ऐसे में उनकी कार्लसन के खिलाफ चार रैपिड मुकाबलो में बढ़त बनाए रखना आसान तो नहीं कहा जा सकता । दोनों के बीच हुआ पहला मुक़ाबला ड्रॉ रहा जबकि दूसरे मुक़ाबले में अनीश नें जीत दर्ज की ।

फाइल फोटो - टाटा स्टील इंडिया - अमृता मोकल
दरअसल इसी टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में कार्लसन के खिलाफ अलीरेजा की आक्रामक ओपनिंग को ही अनीश नें सुधार करते हुए इस्तेमाल किया और क्यूजीडी एक्स्चेंज वेरिएशन में इस बदलाव से राजा को केंद्र में रखकर खेलने की प्रक्रिया ही कार्लसन को नुकसान पहुंचा गयी वैसे तो वह खेल को नियंत्रित किए हुए थे पर खेल की 25 वीं चाल में प्यादे की एक गलत चाल की वजह से उन्हे अपना हाथी गवाना पड़ा और जल्द ही 33 चालों में अनीश नें मुक़ाबला जीत लिया । इसके बाद हुए दोनों मुक़ाबले ड्रॉ रहे और इस तरह अनीश नें 2.5-1.5 से राउंड जीतकर पूरे 3 अंक अर्जित किए जबकि कार्लसन को पहली बार 0 अंक मिले ।
देखे अनीश की इस जीत पर विडियो विश्लेषण
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से
वैसे अनीश का मैच जीतने के बाद खास प्रतिक्रिया देना जरूर देखे
Anish Giri beats Magnus Carlsen 2.5:1.5! And what a reaction 😀https://t.co/akyqMHd1xM #c24live #MagnusInvite pic.twitter.com/AxB4NMi4jQ
— chess24.com (@chess24com) April 26, 2020

वहीं इस टूर्नामेंट से पहले बेंटर ब्लिट्ज़ कप जीतने वाले अलीरेजा फिरौजा के लिए पहले चार राउंड मे हार के बाद राउंड 5 जीत लेकर आया और उन्होने दिग्गज मकसीम लागरेव को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए प्रतियोगिता मे अपना खाता खोला । बड़ीबात यह रही की अंतिम रैपिड से पूर्व ही 2-1 से आगे चल रहे अलीरेजा नें अंतिम रैपिड मे एक मोहरा कम होते हुए भी मैच ड्रॉ करा लिया । फोटो - टाटा स्टील शतरंज

अंतिम रैपिड नहीं जीत पाने का मलाल हमेशा लागरेव को रहेगा , फोटो - फीडे विश्व कप

राउंड 5 के पहले दिन के बाद की स्थिति
देखे राउंड 5 के सभी मुक़ाबले

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            