कार्लसन आमंत्रण : हिकारु नाकामुरा पहुंचे फ़ाइनल
मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग को अब हम एक बेहतरीन और सफल प्रयास कह सकते है पिछले 14 दिनों से जारी इस लीग नें शतरंज प्रेमियों का इस कठिन समय में बहुत मनोरंजन किया है साथ ही खेल के प्रचार में एक बड़ी भूमिका निभाई है । यह टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है और पहला सेमी फ़ाइनल समाप्त होने के साथ ही इसे अपना पहला फ़ाइनल में पहुँचने वाला खिलाड़ी अमेरिका के हिकारु नाकामुरा के तौर पर मिल गया जबकि फ़ाइनल में पहुँचने वाले दूसरे खिलाड़ी का निर्धारण आज रात को नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और चीन के डिंग लीरेन के बीच के मुक़ाबले के विजेता से मिल जाएगा । पढे यह लेख

आठ दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर शुरू हुई यह चैंपियनशिप अब जल्द ही अपने विजेता से मिलने वाली है

फाइल फोटो - नॉर्वे शतरंज - लेननार्त ऊटेस
कोरोना वायरस के चलते पहली बार हो रही एमजीआई ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप नें लोकप्रियता मे एक नया रिकॉर्ड बना दिया है । खैर अब लीग अपने अंतिम चरण पर पहुँच गयी है । पहले सेमी फ़ाइनल मुक़ाबले मे अमेरिका के हिकारु नाकामुरा नें हमवतन फबियानों करूआना को 4-2 से पराजित करते हुए फ़ाइनल मे अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है ,अब उनका मुक़ाबला कार्लसन और डिंग लीरेंन के विजेता से होगा ।

नाकामुरा को लीग के दौरान करूआना के हाथो ही हार का सामना करना पड़ा था और प्ले ऑफ मे जीत दर्ज कर उन्होने अपना हिसाब भी बराबर कर लिया । दोनों के बीच हुए चारों रैपिड मुक़ाबले के बाद परिणाम नहीं निकला था और स्कोर 2-2 पर बराबर रह गया था । फाइल फोटो - अमृता मोकल - टाटा स्टील इंडिया
दोनों के बीच हुए पहले दो रैपिड मुक़ाबले ड्रॉ रहे और इसके बाद तीसरा रैपिड जीतकर नाकामुरा नें 2-1 से बढ़त बना ली

पर अंतिम चौंथे रैपिड मे करूआना नें वापसी की और जीत दर्ज कर स्कोर 2-2 कर दिया ।फाइल फोटो - फीडे कैंडीडेट्स
इसके बाद सेमीफ़ाइनल के लिए बनाए गए नियमों के अनुसार दोनों के बीच टाईब्रेक के तौर पर दो ब्लिट्ज़ मुक़ाबले खेले गए जिनमें दोनों मे नाकामुरा नें जीत दर्ज करते हुए 4-2 से सेमीफ़ाइनल अपने नाम कर लिया ।
 
            

तो अब नाकामुरा के साथ फ़ाइनल में कौन खेलेगा कार्लसन और डिंग लीरेन ? आपको क्या लगता है ?

कार्लसन डिंग के हाथो लीग चरण में 3-1 से हारे थे और तब उनके ओपनिंग के प्रयोग को इसका जिम्मेदार माना गया क्या अब सेमी फ़ाइनल में कार्लसन मुख्य लाइन का सहारा लेंगे ? फाइल फोटो - अमृता मोकल - टाटा स्टील इंडिया
देखे उनकी डिंग से हार के दो विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से

जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से 
देखे सेमी फ़ाइनल के सभी मुक़ाबले

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            