लिजेंड्स ऑफ चैस फाइनल:पहला दिन कार्लसन के नाम
लिजेंड्स ऑफ चैस शतरंज टूर्नामेंट में नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और रूस के इयान नेपोंनियची के बीच पहला फाइनल मुक़ाबला खेला गया और जिसमें कार्लसन नें 4-2 से जीत दर्ज की । पर आपको बता दे की वैसे चार रैपिड मुक़ाबले ही खेले जाते है पर चार रैपिड मुकाबलों में तीसरे मैच में कार्लसन पर नेपो की शानदार जीत नें कार्लसन को चार मैच में 2-2 स्कोर करने पर विवश कर दिया पर उसके बाद हुए पहले टाईब्रेक में दो ब्लिट्ज़ मुकाबलों में कार्लसन का ही वर्चस्व रहा और दोनों ब्लिट्ज़ जीतकर उन्होने पहला दिन अपने नाम कर लिया । अब अगर कार्लसन कल फिर जीते तो खिताब हासिल कर लेंगे । मतलब यह की नेपोंनियची को किसी भी कीमत में कल जीतना होगा अगर उन्हे खिताब की दौड़ में बने रहना है ।


पहला दिन मेगनस कार्लसन के रहा नाम

दोनों के बीच हुए पहले मुक़ाबले में मेगनस कार्लसन नें काले मोहरो से सिसिलियन नजडोर्फ का सहारा लिया और एक ऐसे वजीर के एंडगेम में जहां बाजी समझना आसान नहीं था और खेल ड्रॉ होना चाहिए थे कार्लसन नें मैच अपने नाम करते हुए 1-0 से बढ़त कर कर ली
दोनों के बीच दूसरा मुक़ाबला ड्रॉ रहा

तीसरे राउंड में जब लग रहा था की कार्लसन एक बार फिर तीन रैपिड में ही दिन अपने नाम कर सकते है नेपो नें मात्र 21 चालों में उन्हे मात देकर शानदार वापसी की और बताया की वह कार्लसन को आसानी से खिताब हासिल नहीं करने देंगे
दोनों के बीच कार्लसन नें चौंथा मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए मैच को टाईब्रेक की ओर मोड़ दिया

पर टाईब्रेक तो जैसे कार्लसन का ही था और उन्होने पहला ब्लिट्ज़ जीतकर पहले 3-2 से बढ़त बनाई और दबाव डालकर अगला ब्लिट्ज़ भी जीतकर पहला दिन 4-2 से अपने नाम किया
देखे पूरे फाइनल मैच का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से और देखे सारे विडियो हिन्दी में

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            