लिजेंड्स ऑफ चैस :कार्लसन - नेपोंनियची में होगा फाइनल
लिजेंड्स ऑफ चैस टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव में आ गया है और एक और जहाँ मेगनस कार्लसन नें एकतरफा अंदाज में लगातार दो दिन रूस के पीटर स्वीडलर को 2.5-0.5 से पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई तो दूसरी और जोरदार और रोमांचक जंग में रूस के इयान नेपोंनियची नें अनीश गिरि को तीसरे दिन टाईब्रेक में मात दी । पहले दिन दोनों के बीच मुक़ाबले में नेपोंनियची नें अनीश गिरि को पराजित किया तो दूसरे दिन अनीश नें पलटवार करते हुए वापसी की और स्कोर बराबर कर दिया पर तीसरे और आखिरी दिन लगातार 5 मुक़ाबले ड्रॉ हुए पर छठे मुक़ाबले में नेपोंनियची नें जीत दर्ज करते हुए आखिरकार फाइनल में जगह बना ली । पढे यह लेख


अब कार्लसन और नेपोंनियची के बीच होगा महामुकाबला

सबसे पहले मेगनस कार्लसन नें पीटर स्वीडलर को लगातार दो दिन 2.5-0.5 के अंतर से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई

पर नेपोमनियची नें अनीश को आखिरकार तीसरे दिन के टाईब्रेक में पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            