ऑनलाइन ओलंपियाड :टूटा सपना : यूएसए से हारा भारत : कांस्य पदक से करना होगा संतोष
2020 ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय शतरंज टीम इस बार अपने प्रदर्शन को नहीं दोहरा सकी है और सेमी फाइनल मे टीम को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की टीम से हार का सामना करना पड़ा है । बड़ी बात यह रही की सेमी फाइनल मे पहले से ही फेवरेट मानी जा रही भारतीय टीम को यह हार पहला राउंड 5-1 से जीतने के बाद मिली । अपने शीर्ष खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में दूसरे राउंड में यूएसए की टीम नें पलटवार करते 4-2 से आश्चर्यजनक वापसी की और इसके बाद टाईब्रेक में उन्होने भारत को एकतरफा अंदाज में 4.5-1.5 से मात देते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया जहां चीन को मात देकर रूस पहले ही स्थान बना चुका है । पढे यह लेख

विश्व ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड-सेमी फाइनल मे यूएसए से हारा भारत, चीन के साथ मिला कांस्य पदक

गत वर्ष की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय शतरंज टीम फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड मे इस बार अपना प्रदर्शन नहीं दोहरा पायी है और अप्रत्याशित तौर पर यूएसए के टीम से सेमी फाइनल मुक़ाबला हारकर भारत प्रतियोगिता के फाइनल मे पहुँचने मे कामयाब नहीं सका । यूएसए के टीम अब फाइनल मे रूस से मुक़ाबला खेलेगी । भारत को इस बार रूस के साथ हारने वाली चीन के टीम के साथ कांस्य पदक हासिल हुआ है ।

मैच के पहले ही भारत की अनुभवी टीम के यूएसए पर बड़ी जीत की उम्मीद की जा रही थी

और बेस्ट ऑफ टू रैपिड के पहले राउंड मे भारत नें विश्वनाथन आनंद , पेंटाला हरीकृष्णा , हरिका द्रोणावल्ली ,और आर वैशाली की शानदार जीत के दम पर 5-1 से जीत हासिल की और लगा की भारत का रूस से फाइनल खेलना लगभग तय है ।

पर दूसरे राउंड मे जब फाइनल मे जाने के लिए सिर्फ 3 अंक चाहिए थे आनंद , विदित और प्रग्गानंधा की हार से टीम को 4-2 से हार का सामना करना पड़ा

और इसके बाद बात टाईब्रेक पर आ गयी । टाईब्रेक मे युवा यूएसए के टीम नें कमाल दिखाते हुए भारत को 4.5-1.5 से पराजित कर दिया ।
देखे सभी मुक़ाबले 
देखे मैच का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
देखे मैच के बाद खास विश्लेषण - क्यूँ हारा भारत फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन के द्वारा

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            