ऑनलाइन ओलंपियाड : उक्रेन से टकराने भारत तैयार
भारतीय शतरंज टीम शानदार खेल दिखाते हुए फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के अंतिम आठ मे पहुँच चुकी है और अब उसकी नजरे एक बार फिर अपने पिछले वर्ष के प्रदर्शन को दोहराने की है । भारतीय टीम इस बार क्वाटर फाइनल मे पिछले बार की सेमी फाइनलिस्ट रही उक्रेन की टीम से टकराने वाली है । इस मुक़ाबले मे एक तरफ विश्वनाथन आनंद तो दूसरी और वेसली इवांचुक के बीच मुक़ाबला भी देखने को मिल सकता है ,वही इस मुक़ाबले मे भारत की महिला वर्ग और जूनियर वर्ग के अच्छे प्रदर्शन की बहुत जरूरत होगी । अन्य क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे चीन से पोलैंड , रूस से हंगरी और यूएसए से कजाकिस्तान की टीम खेलती नजर आएगी । तो आपको क्या लगता है की कौन सी चार टीमें सेमी फाइनल में जगह बना पाएँगी ? पढे यह लेख

विश्व ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड- क्वाटर फाइनल मे उक्रेन से होगा भारत का मुक़ाबला
गत वर्ष की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय शतरंज टीम जब फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के प्ले ऑफ मुक़ाबले मे दो दिन के विश्राम के बाद खेलेगी तो उसकी नजरे एक बार फिर अपने अगले दोनों मुक़ाबले जीतकर सेमी फाइनल मे जगह बनाने पर होगी । भारतीय टीम ने वर्ग बी मे शानदार खेल दिखाते हुए पहला स्थान हासिल किया था और अब क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में उसका सामना उक्रेन टीम से होगा जो वर्ग सी में रूस के बाद दूसरे स्थान पर थी ।

दोनों के बीच दो रैपिड टीम मुक़ाबले खेले जाएँगे । भारतीय टीम का मुक़ाबला दोपहर 4.30 बजे शुरू होगा

टीम में युवा ऊर्जा और अनुभव का तालमेल इसे शानदार टीम बना रहा है ।

भारतीय टीम में पुरुष वर्ग में विश्वनाथन आनंद ,विदित गुजराती , पेंटाला हरिकृष्णा ,अधिबन भास्करन ,

महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी ,हरिका द्रोणावल्ली ,तनिया सचदेव ,भक्ति कुलकर्णी

जूनियर वर्ग में निहाल सरीन , प्रग्गानंधा और आर वैशाली में अब तक सभी अच्छी लय में नजर आएंगे और भारत दोनों मुकाबलो में टीम को बदल कर खिला सकता है ।

भारत के खिलाफ उक्रेन ज्यादा परिवर्तन करने की स्थिति में नहीं है और मुख्य तौर पर पुरुष वर्ग में वेसली इवांचुक , अंटोन कोरोबोव , महिला वर्ग में गापोंनेंकों इनना , ओसमाक लुलिजा ,जूनियर वर्ग में पलटोन गलप्रिन और मारिया बेर्डन्यक खेलते नजर आ सकते है ।

अन्य तीन क्वाटर फाइनल मुकाबलों में चीन के सामने पोलैंड की टीम होगी यह मुक़ाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2.30 बजे खेला जाएगा

दोनों टीम की तुलना करने पर वैसे तो चीन मजबूत टीम नजर आती है पर पोलैंड उलटफेर करने मे सक्षम है

रूस के सामने हंगरी की टीम होगी, यह मुक़ाबला शाम 7 बजे शुरू होगा

रूस और हंगरी के बीच मुक़ाबला रूस के लिए एक आसान जीत माना जा रहा है

कजाकिस्तान के सामने यूएसए की टीम होगी और यह मुकाबला रात 9 बजे शुरू होगा

यह मैच कांटे का मुक़ाबला होने जा रहा है और अगर भारत सेमी फाइनल पहुंचता है तो इस मैच मे जीतने वाली टीम भारत से मुक़ाबला खेलेगी

आप सभी मुक़ाबले हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर देख सकते है
तो आपको क्या लगता है कौन सी टीम सेमी फाइनल और फाइनल तक का सफर तय करेगी , देखे विडियो क्या कहता है चेसबेस इंडिया हिन्दी प्रमुख निकलेश जैन का विश्लेषण
देखे क्वाटर फाइनल का सीधा विश्लेषण
हिन्दी चेसबेस इंडिया पर मैच का प्रसारण दोपहर 3.30 बजे से शुरू हो जाएगा

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            