विश्वनाथन आनंद और टीम गुजरात में हुआ मुक़ाबला
08/09/2019 -गुजरात राज्य हमेशा से खेलो को बड़े स्तर पर प्रोत्साहित करता रहा है । इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है । अहमदाबाद में स्थित संस्कार धाम स्पोर्ट्स अकादमी में स्टेट ऑफ आर्ट खेल कॉम्प्लेक्स का उदघाटन 8 सितंबर को किया गया है । शतरंज उन 12 खेलो में शामिल हो जो की अकादमी के द्वारा प्रोत्साहित किए जा रहे है । भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद 7 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पहुंचे और एक बेहद ही अनोखा मैच भी खेला । उन्होने गुजरात के 20 प्रतिभाशाली बच्चो के साथ मुक़ाबला खेला जहां उन बच्चो को हर चाल चलने के पहले आपस में सलाह लेने की छूट थी । इस लेख में ना सिर्फ हम आपको इस आयोजन के बारे में बताएँगे पर आपको इस मैच के बारे में भी बताएँगे की किस तरह आनंद को काफी तकनीक का इतेमाल करना पड़ा इस मैच मे पूरा अंक बनाने के लिए ।