कोनेरु हम्पी फीडे वुमेन ग्रांड प्रिक्स खिताब के करीब
21/09/2019 -रूस में सम्पन्न हुई फीडे विश्व कप शतरंज स्पर्धा में तो भारत के खिलाड़ी बहुत ज्यादा कमाल तो नहीं दे सके पर उसी रूस के राजधानी मॉस्को में भारत की कोनेरु हम्पी नें एक बार विश्व महिला शतरंज के पटल पर अपनी धाक जमा दी है । करीब पिछले एक साल से वापसी की कोशिशों में जुटी हम्पी के लिए आखिरकार फीडे ग्रांड प्रिक्स भाग्यशाली साबित हुआ है और लगातार जीत के दम उन्होने प्रतियोगिता में एकल बढ़त बना ली है और बहुत संभावना है की जब वह कल अंतिम राउंड में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से खेलेंगी तो वह ग्रांड प्रिक्स की विजेता बन जाये । खैर रेटिंग के लिहाज से भी यह टूर्नामेंट उनके लिए काफी शानदार बीता है और उन्होने विश्व रैंकिंग में तीसरा स्थान पुनः हासिल कर लिया है । पढे यह लेख