CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

ग्रेंके क्लासिक - आनंद की धीमी शुरुआत

by Niklesh Jain - 04/04/2018

ग्रेंके चैस क्लासिक भारत के विश्वनाथन आनंद के लिए पहले चरण के तीन राउंड आयानंददायक तो नहीं रहे है पहले मैच में चीन की पूर्व महिला विश्व चैम्पियन  से उन्हे ड्रॉ खेलना पड़ा तो दूसरे राउंड मे उन्हे फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा और तीसरे राउंड मे अरोनियन के साथ उन्होने शांतिपूर्वक ड्रॉ खेला । शुरुआत के तीनों राउंड मे आनंद वैसे कोई खराब लय मे नजर नहीं आए जहां पहले मैच में उन्होने अपनी कुछ शानदार चालों से खेल में रोमांच फूका तो दूसरे मैच में उन्होने शुरुआत से आक्रामक खेलने की कोशिश की । अब देखना होगा की अगले चरण के तीन राउंड में जब वह करूआना से भी भिड़ेंगे तो उनका कैसा प्रदर्शन रहता है ! खैर अब तक मेक्सिम लाग्रेव और निकिता वितुगोव नें अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है । 



राउंड 1 

ग्रेंके सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में पहले राउंड में भारत के पाँच बार के क्लासिकल विश्व चैम्पियन विश्वानाथन आनंद  नें चीन की पूर्व महिला विश्व चैम्पियन हू ईफ़ान से मुक़ाबला ड्रॉ खेला । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे आनंद नें इंग्लिश ओपनिंग में बेहद सधा हुआ खेल दिखाया और खेल की में अपना हाथी ईफ़ान के घोड़े से बदलकर उन्हे चौंका दिया पर ईफ़ान नें अच्छा खेल दिखाते हुए आनद के खतरनाक हो रहे प्यादो को ज्यादा आक्रामक नहीं होने दिया और मैच 48 चालों में बराबरी पर समाप्त हुआ । 


पिछले कुछ समय मे आनंद और हू ईफ़ान के बीच कई रोचक मुक़ाबले हुए है और उनके बीच एक दूसरे के प्रति काफी सम्मान नजर आता है 

रूस के निकिता वितुगोव रहे एकमात्र विजेता - पहले राउंड के परिणामों में रूस के निकिता वितुगोव नें जर्मनी के मेथिस ब्लूबम को पराजित करते हुए एकमात्र जीत दर्ज की और प्रारम्भिक बढ़त भी हासिल की 


कार्लसन नें करूआना के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज करने का मौका खो दिया और साथ ही मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने का भी  

करूआना - कार्लसन मैच ड्रॉ - सबसे ज्यादा नजरे थी नवंबर में विश्व चैम्पियन के ताज के लिए आपस में भिड़ने वाले मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और फेबियानों करूआना के बीच के मुक़ाबले में जो की कार्लसन लगभग जीत के करीब पहुँच कर भी चूक गए और मैच बराबरी पर छूटा ।

उनके अलावा अर्मेनिया के लेवान अरोनियन और जर्मनी के  जॉर्ज मेयर , अजरबैजान के अर्कदी नाइडिश और फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव ,के मुक़ाबले भी बराबरी पर छूटे । 

राउंड 2 

राउंड 2 में  भारत के विश्वनाथन आनंद को फ्रांस के ग्रांडमास्टर मेक्सिम लाग्रेव के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा . सिसलियन पालसन में हुए इस मुक़ाबले में शुरुआत में आनंद नें आक्रामक खेल दिखाते हुए मेक्सिम के राजा के तरफ आक्रमण की अपनी इच्छा जाहीर करते हुए हमलावर रुख अपनाया पर मेक्सिम नें ना सिर्फ अपना शानदार बचाव किया बल्कि आनंद के लिए उनके राजा की स्थिति एक चुनौती बन गयी और अंत में 38 चालों में उन्होने हार स्वीकार कर ली । 

फीडे कैंडीडेट नहीं खेल सके दोनों दिग्गज इस प्रतियोगिता मे कुछ अच्छा करने का प्रयास जरूर करेंगे ,पर इस टक्कर में फिलहाल मेक्सिम बेहतर नजर आए 

कार्लसन और अरोनियन जीते -

अन्य परिणामो में दूसरे राउंड में विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें बेहद शानदार खेल दिखाते हुए चीन की हू ईफ़ान को पराजित करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की

तो लगातार खराब लय से जूझ रहे अर्मेनिअन ग्रांड मास्टर  लेवान अरोनियन नें  अजरबैजान के अर्कदी नाइडिश को पराजित किया । जर्मनी के मेथिस ब्लूबम नें कैंडीडेट विजेता अमरीकन ग्रांड मास्टर फेबियानों  करूआना  को चौंकाते हुए ड्रॉ पर रोक लिया ।  


पहले राउंड में एकमात्र जीत दर्ज करने वाले रूस के निकिता वितुगोव नें जर्मनी के जॉर्ज मेयर को पराजित करते हुए लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की और प्रारम्भिक बढ़त बरकरार रखी है । 

 

राउंड 3 

राउंड 3 में विश्वनाथन आनंद नें अर्मेनिया के लेवान अरोनियन से मुक़ाबला बराबरी पर खेला और एक प्रकार से हार के बाद वापसी के लिए यह ड्रॉ एक बेहतर विकल्प था अब देखना होगा की आगे के तीन राउंड मे वह कैसा खेल दिखाते है .

राय लोपेज ओपनिंग के बर्लिन डिफेंस में आनंद और अरोनियन किसी नें भी जीतने के लिए ज्यादा ज़ोर नहीं लगाया 

अंततः अपनी पहली जीत की तलाश पूरी करने में करूआना कामयाब रहे  

तीन राउंड के बाद अंक तालिका 

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
TBPerf.
1
GM
2789
2.5
3
2.00
2983
1
GM
2735
2.5
3
2.00
2933
3
GM
2843
2.0
3
2.00
2815
3
GM
2784
2.0
3
2.00
2832
5
GM
2794
2.0
3
1.75
2833
6
GM
2701
1.0
3
2.50
2648
7
GM
2631
1.0
3
2.00
2662
8
GM
2776
1.0
3
1.25
2621
9
GM
2648
0.5
3
1.00
2498
10
GM
2654
0.5
3
0.50
2530
TBs: Sonneborn-Berger

देखे अब तक के सभी मैच बने चेसबेस अकाउंट के प्रीमियम मेम्बर और सारे मैच डाउनलोड करे !

वुमेन इंटरनेशनल मास्टर एंजेला के द्वारा खेल विश्लेषण करने के लिए हम आभारी है 

 




Contact Us