FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

द्वितीय फीडे ग्रां प्री - वैशाली हुई बाहर ,गुनिना से हारी

by Niklesh Jain - 03/07/2020

फीडे महिला स्पीड शतरंज में भारत की सबसे बेहतरीन खिलाड़ी और सनसनी बनकर उभरी आर वैशाली का सफर द्वितीय ग्रां प्री में क्वाटर फ़ाइनल में ही थम गया । उक्रेन की अन्ना मुजयचूक को मात देकर क्वाटर फ़ाइनल में पहुंची वैशाली को रूस की गुनिना वालेंटीना के हाथो 7-3 की बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा । अब वैशाली के पास एक और ग्रां प्री का मौका 8 जुलाई को शुरू होने वाली तीसरी ग्रां प्री में मिलेगा । चीन की विश्व नंबर 1 खिलाड़ी हाउ ईफ़ान को भी उक्रेन की अन्ना उशेनिना के हाथो 6.5-4.5 से पराजय का सामना करना पड़ा ।  पढे यह लेख 



द्वितीय फीडे महिला ऑनलाइन ग्रां प्री – रूस की गुनिना से हारी वैशाली 

भारत की नंबर 3 महिला खिलाड़ी और फीडे महिला स्पीड चेस ग्रां प्री की उलटफेर करने वाली खिलाड़ी के तौर पर प्रसिद्ध हो चुकी आर वैशाली को इस बार सेमी फ़ाइनल मे रूस की अनुभवी खिलाड़ी गुनिना वलेंटिना के हाथो 7-3 से बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा । इस दौरान उन्होने सिर्फ 2 मैच ड्रॉ खेले जबकि 2 मैच जीते जबकि शेष 6 मैच मे उन्हे हार का सामना करना पड़ा । 

वैशाली अभी भी भारत की और से इस प्रतियोगिता में सबसे सफल खिलाड़ी है और उनके पास अभी एक और मौका तीसरी ग्रां प्री में मिलेगा 

दिन के एक और बड़े उलटफेर मे उक्रेन की अन्ना उशेनिना नें विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी हाऊ ईफ़ान को 6.5-4.5 से मात देते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और खुद सेमी फ़ाइनल मे जगह बनाने मे कामयाब रही । 

इसके अलावा रूस की ओलगा गिरिया को  ईरान की सारा सदात से  6-5 से हार का सामना करना पड़ा

तो दिन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की वर्तमान विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन लागनों काटेरयना नें जिन्होने कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज्हंसाया को 10.5-1.5 के बेहद बड़े अंतर से मात दी  और सेमी फ़ाइनल मे जगह बना ली । 

 

सेमी फ़ाइनल मे रूस की गुनिना वालेंटीना हमवतन लागनों काटेरयना से मुक़ाबला खेलेंगी  और उक्रेन की उशेनिना के सामने होंगी ईरान की सारा सदात । 

 




Contact Us