मेगनस इनविटेशनल - राउंड 1 सीधा प्रसारण : LIVE
चैम्पियन चैस टूर के पांचवें पड़ाव मेल्टवाटर मेगनस इनविटेशनल शतरंज चैंपियनशिप का आगाज आज से होने जा रहा है और एक बार फिर विश्व के 16 बेहतरीन खिलाड़ी प्ले ऑफ मे जगह बनाने मतलब शीर्ष 8 मे शामिल होने की आजमाइश करते नजर आएंगे । लगातार बेहतरीन लय मे चल रहे वेसली सो पर सबकी निगाहे रहेगी और देखना होगा की क्या वह लगातार जीत के अपने रेकॉर्ड को बरकरार रख पाएंगे वही दूसरी और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन पर भी नजरे होंगी की क्या वह अपने खराब लय और टूर्नामेंट ना जीत पाने के अपने क्रम को इस टूर्नामेंट से तोड़ पाएंगे । देखे सभी मुकाबलों का सीधा विश्लेषण यहाँ

मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर के पांचवे पड़ाव मेगनस इन्विटेशनल की घोषणा हो गयी है और 13 मार्च से 21 मार्च तक इसे टोर्नामेंट को एक बार फिर ऑनलाइन खेला जाएगा । प्रतियोगिता की कुल पुरुष्कार राशि 1,50,000 अमेरिकन डॉलर रखी गयी है । प्रतियोगिता मे एक बार फिर कुल 16 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे जिनमे से राउंड रॉबिन लीग चरण के बाद कुल 8 खिलाड़ी प्ले ऑफ मे जगह बना सकेंगे , खैर सबकी नजरे रहेंगी नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन पर जो आश्चर्यजनक तौर पर पहले चार टूर्नामेंट मे एक भी नहीं जीत सके है । कार्लसन के अलावा अन्य खिलाड़ियों मे रूस के इयान नेपोंनियची,सेरगी कार्याकिन और डेनियल डुबोव ,नीदरलैंड के अनीश गिरि और वान जॉर्डन फॉरेस्ट ,अमेरिका के हिकारु नाकामुरा ,लेवोन अरोनियन और वेसली सो , अजरबैजान के ममेद्यारोव और तैमूर रद्जाबोव ,फीडे के अलीरेजा फिरौजा ,फ्रांस के मकसीम लागरेव , स्पेन के डेविड अंटोन ,अर्जेन्टीना के अलोन पीचोट और स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस खेलते नजर आएंगे , खेल का फॉर्मेट एक बार फिर रैपिड होगा और शुरुआती तीन दिन हर रोज 5 राउंड होंगे।

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            