अलसकन नाइट्स ग्लोबल चैस लीग के फाइनल में
टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग का दूसरा संस्करण अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है और बस दो दिन के इंतजार के बाद आपको और हमको यह पता चल जाएगा की इस बार का विजेता कौन बनेगा । गुरुवार को लंदन में ग्लोबल शतरंज लीग के फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम का नाम तय हो गया ,प्रतियोगिता में बेहद शुरुआत से ही बेहतरीन लय में नजर आई अलसकन नाइट्स नें एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले में पूर्व विजेता त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स को पराजित करते हुए एक राउंड पहले ही फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है और अब आज फाइनल में पहुँचने वाली टीम तय होने के लिए एसजी अल्पाइन पाइपर्स और त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्सके बीच का मुक़ाबला सेमी फाइनल बन चुका है । इस बीच महिंद्रा ग्रुप के मालिक और शतरंज प्रेमी आनंद महिंद्रा भी खेल के फाइनल को देखने के लिए लंदन पहुँच गए है । पढे यह लेख ,तस्वीरे Michal_Walusza , GCL , ChessBase India, Shahid Ahmad

टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग 2024 : अलसकन नाइट्स फाइनल पहुँचें वाली पहली टीम बनी
लंदन  टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग 2024 के नोवे राउंड के मुक़ाबले के बाद शुरुआत से ही सबसे आगे चल रही पीबीजी अलसकन नाइट्स फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गयी है ,आज खेले गए एक कांटे के मुक़ाबले में आज पीबीजी अलसकन नाइट्स नें पूर्व विजेता त्रिवेणी कोंटिनेटल किंग्स को 12-8 से पराजित करते हुए 21 अंको के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया है , 

पहले बोर्ड पर अनीश गिरि नें अलीरेजा फिरौजा को

दूसरे बोर्ड पर नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव नें वे यी को

चौंथे बोर्ड पर तान ज़्होंगाई नें अलेक्ज़ेंड्रा क्सोटेनियुक को और

पांचवें बोर्ड पर अलिना कश्लिंस्कया नें गुनिना वालेंटीना को पराजित करते टीम को जीत दिलाई

वहीं अब फाइनल की दूसरी टीम कल एसजी अल्पाइन पाइपर्स और त्रिवेणी कोंटिनेटल किंग्स के बीच होने वाले मुक़ाबले की विजेता टीम बनेगी , फिलहाल अल्पाइन पाइपर्स 18 अंको पर तो त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स 15 अंको पर है ।

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            