पोलैंड के यान डूड़ा बने फीडे विश्व कप 2021 के विजेता
एक माह से चल रहा फीडे शतरंज विश्व कप या यूं कहे शतरंज का महोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया । पोलैंड के 23 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर यान डूड़ा नें अपने खेल जीवन का सबसे बड़ा पड़ाव हासिल करते हुए विश्व कप अपने नाम कर लिया । डूड़ा ने अपने फाइनल के प्रतिद्वंदी रूस के सेरगी कार्याकिन को दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से पराजित करते हुए खिताब हासिल किया । कार्याकिन दूसरे तो विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन तीसरे स्थान पर रहे । फीडे के द्वारा कोरोना के साये मे इस तरह सफलतापूर्वक आयोजन से खेल को पुनः एक नयी ऊर्जा मिली है । पढे यह लेख और देखे विडियो

Photo: Fide ,Eric Rosen and Anastasiia Korolkova

पोलैंड के यान डूड़ा बने फीडे विश्व शतरंज कप के विजेता
सोच्ची , रूस में पोलैंड के शीर्ष शतरंज ग्रांड मास्टर यान डूड़ा नें विश्व कप शतरंज के फाइनल मुक़ाबले मे रूस के सेरगी कार्याकिन को पराजित करते हुए अपना पहला विश्व कप जीत लिया ।

दोनों के बीच पहला क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ रहने से स्कोर 0.5-0.5 था ।

दूसरे मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे डूड़ा ने क्यूजीडी ओपेनिंग मे खेल की 18वीं चाल मे कार्याकिन की अपने वजीर की गलत चाल के बाद खेल पर जोरदार पकड़ बना ली और उसके बाद लगातार हो रहे हमलों के बीच सेरगी नें 30 चालों मे हार स्वीकार कर ली ।

इस जीत से विश्व रैंकिंग मे शानदार सुधार करते हुए डूड़ा 2756 अंको के साथ 13 वे स्थान पर पहुँच गए और अगले वर्ष फीडे कैंडीडेट मे भी जगह बनाने मे कामयाब रहे है ।
 
 
टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने वाले सेरगी कार्याकिन को दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा ।

विश्व शतरंज चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें रूस के फेडोसीव को 2-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया । कार्लसन विश्व कप तो नहीं जीत सके पर 9 अंक जोड़ते हुए 2855 अंको के साथ विश्व नंबर एक का अंतर और बड़ा करने मे कामयाब रहे ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया और 75000 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर होने का जश्न भी मनाया गया

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            