एशियन नेशंस कप क्वाटर फाइनल - भारत है तैयार
कल सुबह 11.30 बजे से एशियन नेशंस कप के अंतिम चार मे पहुँचने की दौड़ शुरू हो जाएगी और बेस्ट ऑफ टू के क्वाटर फाइनल मुकाबलो के बाद यह तय हो जाएगा की कौन कौन सी टीम सेमी फाइनल मे आपस मे टकराने जा रही है । टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय टीम भारत अपने पिछले प्रदर्शन को पीछे छोड़ आगे बढ्ने की तैयारी करेगी । महिला वर्ग और पुरुष वर्ग मे भारत की नजरे होगी सेमी फाइनल पर । महिला वर्ग ग्रुप चरण मे लगातार छह जीत से शानदार बढ़े हुए मनोबल के साथ पहले स्थान पर रहे भारत आठवे स्थान पर रहे कीर्गिस्तान से खेलेगा तो पुरुष वर्ग मे किसी तरह टॉप सीड टीम भारत छठे स्थान पर रही थी और अब उसके सामने तीसरे स्थान पर रही मंगोलिया की टीम होगी । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण सुबह 11 .15 से किया जाएगा । पढे यह लेख

एशियन नेशंस कप शतरंज क्वाटर फाइनल – भारत की नजर सेमी फाइनल पर

एशियन ऑनलाइन नेशंस कप शतरंज मे ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता भारतीय शतरंज टीम महिला और पुरुष दोनों ही वर्गो मे क्वाटर फाइनल खेलेगा और नजरे सेमी फाइनल पहुँचने पर रहेंगी ।

औसत रेटिंग 2284 वाली भारतीय टीम के सामने 1702 औसत रेटिंग की किर्गिस्तान की टीम वैसे तो बेहद कमजोर नजर आती है पर भारतीय टीम को बेहद सावधान रहना होगा ।

महिला वर्ग मे भारत नें ग्रुप चरण मे पहला स्थान हासिल किया था और अब ऐसे मे क्वाटर फाइनल मे टीम के सामने आठवे स्थान पर रही किरगिस्तान होगी ।

टीम की कप्तान मेरी गोम्स नें पंजाब केसरी और हिन्दी चेसबेस इंडिया से बातचीत मे कहा “अब तक टीम के प्रदर्शन से मे बेहद खुश हूँ और टीम नें किसी भी एक खिलाड़ी पर निर्भरता नहीं रखी है जो टीम की ताकत है ईरान से हार को भूलकर हमने लगातार छह मैच जीते जो शानदार रहा ,फिलहाल हम बहुत ज्यादा आगे ना सोचकर पूरा ध्यान क्वाटर फाइनल मे लगा रहे है ,मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है और हम अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे “

क्वाटर फाइनल मुकाबलों में दो मुकाबलों के आधार पर ही विजेता का मुक़ाबला होगा ,भारत अगर सेमी फाइनल में जाएगा तो उसका मुक़ाबला मंगोलिया और वियतनाम के विजेता से होगा

पुरुष वर्ग मे टीम ग्रुप चरण मे छठे स्थान पर रही जो की उम्मीद से फीका प्रदर्शन रहा पर उम्मीद है की क्वाटर फाइनल मे मंगोलिया के सामने भारत मजबूती से वापसी करेगा । भारतीय टीम की औसत रेटिंग 2609 के सामने

2285 औसत रेटिंग वाली मंगोलिया कितना बेहतर करेगी इस पर सबकी नजर है ।

भारतीय टीम के कप्तान ग्रांड मास्टर सूर्या शेखर गांगुली नें पंजाब केसरी और चेसबेस इंडिया में बातचीत मे कहा “ हम क्वाटर फाइनल मे जब मंगोलिया से खेलेंगे तो यह एक नया टूर्नामेंट होगा और हम सभी अपना बेहतर देंगे ,ऑनलाइन टूर्नामेंट ऑन द बोर्ड टूर्नामेंट से एकदम अलग होता है और यह सभी के लिए एक नया अनुभव है ,अभी हम एक समय मे एक ही मैच के बारे मे सोच रहे है और हम मानसिक, शारीरिक और शतरंज की तैयारी सब हिसाब से हम तैयार है मुझे उम्मीद है जल्द ये कोरोना जाएगा और हम ऑन द बोर्ड आमने सामने बैठकर भी ओलंपियाड ,एशियन खेल पाएंगे ।

अगर भारत अपना मुक़ाबला मंगोलिया से जीतता है तो सेमी फाइनल में उसका सामना फिलीपींस और कजाकिस्तान के विजेता से होगा
देखे लाइव हिन्दी चेसबेस इंडिया पर
जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            