बातुमि ओलंपियाड शुभारंभ -अविस्मरणीय समारोह
अविस्मरणीय नजारा ! अद्भुत समारोह और उससे भी बढ़कर 185 देशो के प्रतिनिधियों की यादों मे हमेशा हमेशा के लिए समा गया हर एक नजारा ! वाकई जॉर्जिया नें अपने स्वागत समारोह से हर किसी का मन मोह लिया । दुनिया एक मात्र ऐसा खेल आयोजन जहां एक खेल की 185 देशो की टीमें एक साथ एक जगह ना सिर्फ खेलेने के लिए आती हो बल्कि विश्व भर की विभिन्न संस्कृतियों का आपस मे मिलना और प्रेम और भाईचारे का संदेश प्रसारित करना अपने आप मे एक बेहद पवित्र कार्य है । स्वागत समारोह मे आयोजको नें वाकई शतरंज ओलंपियाड की इतिहास का सबसे बेहतरीन आयोजन करने का अंदाजा सभी को दे दिया है और अब वक्त आ गया है इस दिमागी जंग का । कौन किस पर पड़ेगा भारी कौन करेगा उलटफेर तो किसको पड़ेगी गलती भारी । आपके लिए हर खबर छोटी या बड़ी रोचक या रोमांचक लेकर आएगा चेसबेस इंडिया पढे यह लेख और जुड़े रहे हमसे !
एकता का संदेश दे गाया भव्य शुभारंभ !!
![](https://cbin.b-cdn.net/img/BA/Batumi-Opening-India_NE6HT_800x563.jpeg)
![](https://cbin.b-cdn.net/img/-B/-Batumi-Opening-43-_JVN7R_800x574.jpeg)
![](https://cbin.b-cdn.net/img/-B/-Batumi-Opening-46-_G61A6_800x533.jpeg)
![](https://cbin.b-cdn.net/img/-B/-Batumi-Opening-40-_YZN2V_800x486.jpeg)
![](https://cbin.b-cdn.net/img/-B/-Batumi-Opening-39-_DVADQ_800x533.jpeg)
![](https://cbin.b-cdn.net/img/BA/Batumi-Opening-kenya_H14H2_800x512.jpeg)
![](https://cbin.b-cdn.net/img/TE/team-colombia-2-_WYXDA_800x548.jpeg)
![](https://cbin.b-cdn.net/img/TE/team-china-women_X4CC3_800x556.jpeg)
क्या एक बार फिर इतिहास रचेगी टीम चीन ! विश्व चैम्पियन जु वेंजून क्या दिलाई अपनी टीम को स्वर्ण !!
क्या भारत के ये दो दिग्गज कोच आरबी रमेश और याक़ूब ओगार्ड बदलेंगे सपनों को हकीकत में !
आखिरकार कौन है इनमें ज्यादा सख्त कोच देखे यहाँ !
आज भारतीय पुरुष टीम के सामने है ए साल्वाडोर की टीम तो महिला वरह में भारत को न्यूज़ीलैंड से टकराना है और उम्मीद 4-0 ही है !!
तो क्या आज भारतीय टीम करेगी एक गंभीर शुरुआत !! सीधे प्रसारण के लिए क्लिक करे
तो स्पोर्ट्स सेंटर बातुमि सज चुका है खेल की दुनिया के सबसे बड़े आयोजनो मे से एक के लिए
तो शह और मात के इस खेल के सीधे प्रसारण के लिए जुड़े रहे चेसबेस इंडिया से
जुड़े हमारे वेबसाइट पेज से ,फ़ेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल से और फॉलो करे हमारे ट्विटर , इंस्टाग्राम अकाउंट से