chessbase india logo

फीडे विश्व कप - भारत को झटका :निहाल अधिबन बाहर

15/09/2019 -

कांति मनसिस्क में आज भारत के लिए अच्छा दिन नहीं बीता और भारत की उम्मीद को उस समय झटका लगा जब शानदार लय में चल रहे नन्हें सितारे निहाल सरीन और दिग्गज अधिबन भास्करन अपने अपने टाईब्रेक के मुक़ाबले हारकर विश्व कप से बाहर हो गए । निहाल जो की कल का मुक़ाबला जीत रहे थे और समय के दबाव में की गयी एक बड़ी भूल की वजह से मुक़ाबला गवांकर टाईब्रेक के सामना कर रहे थे आज जैस रंग में नजर ही नहीं आए और ऐसा लगा की वह कल की हार से उबर ही नहीं सके वही अधिबन भी रैपिड मुक़ाबले में यू यांगी के सामने मजबूत दावेदारी पेश नहीं कर सके और पहला मुक़ाबला हारकर तो दूसरा ड्रॉ खेलकर विश्व कप से बाहर हो गए पढे यह लेख  

ChessBase 18 and Mega 2025 are here

ChessBase 18 is an all-new program that helps you manage all your databases as an ambitious player. Mega Database 2025 has 11 million games with over 113,000 games annotated by masters. The cost of ChessBase 18 is Rs.4499/- and the cost of Mega Database 2025 is Rs.6499/- However, if you go for the combo the total amount comes to Rs.8999 (instead of 10,998/-) helping you save Rs. 1999/-.

विश्व कप : विदित हरि आगे बढ़े , निहाल-अधिबन के सामने अब टाईब्रेक की बाधा ,अरविंद हुए बाहर

14/09/2019 -

फीडे विश्व कप में आज भारत का दिन कभी खुशी कभी गम के जैसे रहा । अच्छी बात यह रही की पेंटाला हरिकृष्णा और विदित गुजराती दूसरे राउंड की बाधा को पार करते हुए तीसरे राउंड में पहुँच गए तो अधिबन नें यू यांगी जैसे मजबूत खिलाड़ी को काले मोहरो से ड्रॉ पर रोकते हुए टाईब्रेकर में जगह बना ली है । पर आज उस समय भारतीय प्रसंशकों को जोरदार झटका लगा जब आज ही तीसरे राउंड में लगभग पहुँच चुके निहाल बेहतर खेलते हुए अचानक समय के दबाव में बड़ी गलती कर बैठे और मुक़ाबला हार गए । अब उन्हे कल टाईब्रेकर का सामना करना होगा । एक और बुरी खबर माइकल एडम्स को विश्व कप से बाहर करने वाले भारत के अरविंद चितांबरम रूस के तोपमेवेशकी से 1.5-0.5 से हारकर विश्व कप से बाहर हो गए है । पढे यह लेख 

लेक सिटी इंटरनेशनल - गौरव नें दिया लक्ष्मण को झटका

14/09/2019 -

राजस्थान की खुबसूरत प्रमुख पर्यटन और झीलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर इस समय राजस्थान शतरंज के इतिहास में पहली बार आयोजित हो रही ग्रांडमास्टर ओपेन शतरंज टूर्नामेण्ट का गवाह बन रहा है। झीलों की इस नगरी में अखिल भारतीय शतरंज संघ की देखरेख और चेस इन लेकसिटी के आयोजन में पहली लेकसिटी इंटरनेशनल ओपेन ग्रांडमास्टर चेस टूर्नामेण्ट का आयोजन यहां के शानदार ऑरबीट रिर्सोट में किया जा रहा है। तीन वर्गों ओपेन, ब्लीट्ज और रैपिड में होने वाली इस प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 20 लाख रुपये रखी गई है। प्रतियोगिता के अब तक तीन चक्रों की समाप्ति के बाद सभी वरिय खिलाड़ियों ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

फीडे विश्व कप : निहाल - हरि नें लगाई जीत की हेट्रिक

13/09/2019 -

कांति मनसिस्क मे एक बार फिर भारत का तिरंगा लहरा उठा और भारत के नन्हें सम्राट निहाल सरीन और शीर्ष खिलाड़ी और सबसे बड़ी उम्मीद पेंटाला हरिकृष्णा नें विश्व कप मे अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए जीत की हेट्रिक लगा दी है । सबसे पहले आज जीत दर्ज की निहाल सरीन नें जिन्होने अजरबैजान के एलताज सफारील को कुछ यूं पराजित किया जैसे कोई भी दिग्गज अनुभवी खिलाड़ी किसी नवीन खिलाड़ी को मात देता है । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें भी निहाल के मैच को "परफेक्ट गेम "करार दिया है । पेंटाला हरिकृष्णा नें भी रूस के कड़े प्रतिद्वंदी व्लादिमीर फेडोसीव को बेहतरीन मिडिल गेम में पराजित करते हुए तीसरे राउंड की ओर कदम बढ़ा दिये है । आज विदित गुजराती ओर अधिबन भास्करन के मैच ड्रॉ रहे तो कल माइकल एडम्स को पराजित करने वाले अरविंद चितांबरम को आज हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख । 

विश्व कप राउंड 1 टाईब्रेकर - बस अरविंद बचे अकेले

12/09/2019 -

फीडे शतरंज विश्व कप के पहले राउंड का टाईब्रेकर भारत के लिए निराशाजनक रहा और अरविंद चितांबरम को छोड़ कोई भी खिलाड़ी अगले दौर में जगह नहीं बना सका । सूर्या शेखर गांगुली ,एसपी सेथुरमन ,अभिजीत गुप्ता ,एसएल नारायणन को आज विश्व कप को अलविदा कहना पड़ा जबकि अरविंद नें अपनी जबरजस्त जुझारू क्षमता के दम पर माइकल एडम्स जैसे दिग्गज को हराकर अगले राउंड में जगह बनाते हुए एक नया इतिहास रचा । अरविंद नें सभी क्लासिकल और टाईब्रेक मिलाकर आठ मुक़ाबले खेले और 4.5-3.5 के अंतर से जीत दर्ज करते हुए अपने विश्व में चयन को सार्थक बनाया । विडियो विश्लेषण के साथ पढे यह लेख । 

फीडे वुमेन ग्रांड प्रिक्स 2019 - हम्पी -हरिका नें खेला ड्रॉ

12/09/2019 -

विश्व शतरंज संघ के नए अध्यक्ष आर्कादी द्वारकोविच के अध्यक्ष बनने के बाद नए तौर तरीक़ो , बेहतर पुरूष्कार राशि और लगभग पुरुषो की तरह विश्व चैंपियनशिप फॉर्मेट बनने के बाद महिला शतरंज की पहली ग्रांड प्रिक्स की शुरुआत कल मॉस्को के स्कोल्कोवों इनोवेसन सेंटर में हो गयी । भारत के लिए अच्छी बात यह है की विश्व की 12 बेहतरीन महिला खिलाड़ियों में भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली भी शामिल है और दोनों इस पहले पड़ाव का हिस्सा भी है । पहले राउंड में दोनों के बीच ही मुक़ाबला हो गया और बेहतर स्थिति में होते हुए भी हम्पी जीत दर्ज नहीं कर सकी और 43 चालों में मैच ड्रॉ रहा । पढे यह लेख । 

विश्व कप - निहाल, हरि, विदित अधिबन दूसरे राउंड में

11/09/2019 -

क्या शानदार दिन था ऐसा लगा जैसे भारत नें दुनिया की दिखाया की क्यूँ इस देश को शतरंज का पावर हाउस कहते है ! सबसे पहले बात निहाल की जिन्होने अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया उम्र 15 वर्ष और जज्बा आसमान को छूता हुआ ,2-0 की जीत के साथ विश्व कप के दूसरे राउंड में पहुँचकर उन्होने पहले ही इतिहास रच दिया है आगे जो होगा वो भी इतिहास होगा । हरिकृष्णा जैसे अपने सबसे बेहतरीन लय में है बेहद ही संतुलित और सधा हुआ खेल और 2-0 से गले राउंड में प्रवेश कर गए । अधिबन की वापसी सुकून देने वाली है और उनकी 2-0 से जीत के बड़े मायने है । विदित नें भी आज मैच जीतकर अपना आत्मविश्वास वापस पा लिया और अगले चरण में पहुँच गए । खैर आज वापसी का दिन रहा सूर्या शेखर गांगुली ,एसपी सेथुरमन और एसएल नारायणन के नाम जिन्होने करो या मरो की स्थिति में खुद को साबित करते हुए टाईब्रेक में जगह बना ली ।अभिजीत गुप्ता ,अरविंद चितांबरम नें भी अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेलकर टाईब्रेक में स्थान बना लिया । मुरली कार्तिकेयन को जरूर आज हार के बाद अब वापस भारत लौटना होगा । पढे यह लेख ...

विश्व कप - हरिकृष्णा,अधिबन, निहाल का जीत से आगाज

10/09/2019 -

फीडे विश्व कप का आगाज हो गया है और अब से कुछ देर पहले ही पहला राउंड खेला जा चुका है भारत के लिए आज दिन मिला जुला रहा है । जहां एक और नन्हें निहाल नें जीत के विस्फोट के साथ प्रतियोगिता का आगाज किया है ,पेंटाला हरीकृष्णा नें अपनी शानदार लय को कायम रखते हुए शानदार एंडगेम से जीत निकाली है तो अधिबन की वापसी भारत के लिए राहत की खबर है । विदित गुजराती ,अभिजीत गुप्ता ,मुरली कार्तिकेयन और अरविंद चितांबरम नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले है पर भारत के लिए सूर्या शेखर गांगुली और सेथुरमन की हार बड़ा झटका रहा जबकि एसएल नारायणन भी आज अपना मुक़ाबला नहीं बचा सके । पढे यह लेख 

वेस्टर्न एशिया - वन्तिका अग्रवाल की जोरदार वापसी

09/09/2019 -

नई दिल्ली में चल रहे वेस्टर्न एशिया शतरंज में क्लासिकल मुकाबलों में तीसरा दिन रोमांच के साथ बीता । प्रतियोगिता के सबसे महत्वपूर्ण वर्ग जूनियर वर्ग में भारत के लिए उज्बेकिस्तान के खिलाड़ियों नें चुनौती बरकरार है । हालांकि तीसरे दिन  प्रतियोगिता का छठा राउंड बालिका वर्ग में भारत के लिए शानदार बीता क्यूंकी भारत की शीर्ष खिलाड़ी वन्तिका अग्रवाल नें सबसे आगे चल रही उज्बेकिस्तान की अब्दुसत्तारोव बखोरा को मात देते हुए एक बार फिर एकल बढ़त कायम कर ली । बालक वर्ग में भारत के राजदीप सरकार और उज्बेकिस्तान के आब्दिमालिक आब्दिसलिमोव 5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । अंडर 18 बालक वर्ग में श्रीलंका के जीएमएच तिलकरत्ने तो बालिका वर्ग में भारत की मृदुल देहांकर एकल बढ़त पर चल रहे है । पढे यह लेख 

विश्वनाथन आनंद और टीम गुजरात में हुआ मुक़ाबला

08/09/2019 -

गुजरात राज्य हमेशा से खेलो को बड़े स्तर पर प्रोत्साहित करता रहा है । इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है । अहमदाबाद में स्थित संस्कार धाम स्पोर्ट्स अकादमी में स्टेट ऑफ आर्ट खेल कॉम्प्लेक्स का उदघाटन 8 सितंबर को किया गया है । शतरंज उन 12 खेलो में शामिल हो जो की अकादमी के द्वारा प्रोत्साहित किए जा रहे है । भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद 7 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पहुंचे और एक बेहद ही अनोखा मैच भी खेला । उन्होने गुजरात के 20 प्रतिभाशाली बच्चो के साथ मुक़ाबला खेला जहां उन बच्चो को हर चाल चलने के पहले आपस में सलाह लेने की छूट थी । इस लेख में ना सिर्फ हम आपको इस आयोजन के बारे में बताएँगे पर आपको इस मैच के बारे में भी बताएँगे की किस तरह आनंद को काफी तकनीक का इतेमाल करना पड़ा इस मैच मे पूरा अंक बनाने के लिए ।

वेस्ट्रन एशिया D-1- हर्षल नें दिया संकल्प को झटका

07/09/2019 - वेस्टर्न एशिया शतरंज चैंपियनशिप मे क्लासिकल मुकाबलों के पहले ही दिन काफी उलटफेर देखने को मिले और इससे यह साफ हो गया है की आने वाले तीन दिन रोमांच से भरे होंगे । प्रतियोगिता के सबसे महत्वपूर्ण वर्ग अंडर 20 ( जूनियर ) में रैपिड में स्वर्ण पदक जीतने वाले इंटरनेशनल मास्टर संकल्प गुप्ता को दिल्ली के फीडे मास्टर हर्षल शाही नें मात देते हुए बड़ा उलटफेर किया तो टॉप सीड राहुल श्रीवास्तव और दूसरे सीड उजबेकस्तान के आब्दिमालिक को भी क्रमशः जीत जैन और ऋत्विज पराज नें ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया । बालिका वर्ग में टॉप सीड वन्तिका अग्रवाल नें अपने पहले दोनों मुक़ाबले जीतकर अच्छी शुरुआत की है ।  

वेस्टर्न एशिया - रैपिड में रहा भारत का जलवा !

06/09/2019 -

10 देशो के 376 खिलाड़ियों के बीच वेस्टर्न एशियन शतरंज चैंपियनशिप का आगाज भारत में हो गया है यह पहला मौका है जब यह आयोजन भारत में हो रहा है । प्रतियोगिता मे क्लासिकल के साथ रैपिड का वर्ग भी रखा हुआ है । प्रतियोगिता में सबसे बड़ा आकर्षण इससे मिलने वाले सीधे फीडे टाइटल है जैसे की इस प्रतियोगिता में अंडर 20 वर्ग को जीतने वाले खिलाड़ी को सीधे इंटरनेशनल मास्टर का टाइटल मिल जाएगा  साथ ही एक ग्रांड मास्टर नार्म भी ।  पहले दिन सिर्फ रैपिड मुक़ाबले खेले गए और कुल 48 पदक दाव पर थे पर संख्याबल में अधिक भारतीय दल नें अपने बेहतरीन खेल से एकतरफा अंदाज में 15 स्वर्ण ,14 रजत और 14 कांस्य पदक अपने नाम कर लिए ।  भारत के अलावा उज्बेकिस्तान 1 स्वर्ण , बांग्लादेश और तजाकिस्तान एक एक रजत तो कजाकिस्तान और श्रीलंका 1-1 कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे । प्रतियोगिता में पहली बार अंडर 6 वर्ष केटेगरी को भी शामिल किया गया है जो अपने आपमे अनोखा प्रयोग है ।  पढे यह लेख 

हरिकृष्णा टॉप 10 की ओर ! 2757.5 पहुंची लाइव रेटिंग !!

04/09/2019 -

भारत के नंबर दो ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा नें पोलिश लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी विश्व रैंकिंग में 11.5 महत्वपूर्ण अंक जोड़ते हुए 2757.5 अंको के साथ 3 स्थानो का सुधार करते हुए विश्व में 16 वां स्थान हासिल कर लिया । कुछ दिनो पहले ही विश्वनाथन आनंद 2765 अंको के साथ विश्व टॉप 10 में एक बार फिर जगह बनाते हुए 9वे स्थान पर पहुँच गए है । अगर हरिकृष्णा अपना यूं ही खेल जारी रखते हुए तो बहुत संभव है की इतिहास में पहली बार दो भारतीय खिलाड़ी विश्व टॉप 10 में जगह बना ले । इनके बाद भारतीय खिलाड़ियों में विदित गुजराती 2718 अंको पर है । चार दिन बाद विश्व कप शुरू होने वाला है और विश्वनाथन आनंद के फीडे विश्व कप से नाम वापस ले लेने के बाद हरीकृष्णा ही भारत के ओर से प्रतियोगिता में शीर्ष खिलाड़ी होंगे ऐसे में उनका अच्छी लय के साथ विश्व कप में जाना भारत के लिए अच्छा संकेत है । पढे यह लेख 

सेंट्स इंटरनेशनल - जीत कर भी नहीं जीते खिताब भारत के हर्षा !

02/09/2019 -

जब आप किसी चीज के  सबसे ज्यादा हकदार हो और आपने उसके लिए हरसंभव सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और फिर भी वह किसी और को दे दी जाये तो आपको कैसा लगेगा । भारत के पूर्ण नेशनल जूनियर चैम्पियन हर्षा भारतकोठी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ । स्पेन के बार्सिलोना में हर वर्ष होने वाले प्रसिद्ध सेंट्स इंटरनेशनल में वह अंतिम राउंड तक बेहतर टाईब्रेक के आधार पर बढ़त पर थे और अंतिम राउंड जीतने के बाद वह खिताब जीतने के बारे में निश्चिंत थे और कुछ देर के लिए मैच स्थल पर मोजूद नहीं थे पर जब वह पुरूष्कार वितरण के लिए वापस आए तो उन्हे बताया गया की विजेता जर्मनी के नील मेक्सिमिलियन होंगे तो यह हर्षा के लिए एक बड़ा झटका था पर यह सब कैसे हुआ पढे यह लेख । 

फीडे रेटिंग - विश्वनाथन आनंद की टॉप टेन में वापसी

01/09/2019 -

विश्व शतरंज संघ के द्वारा जारी विश्व रैंकिंग सूची या यूं कहे फीडे रेटिंग लिस्ट में आज भारत के लिहाज से अच्छी खबर रही और अपेक्षा के अनुरूप भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद शीर्ष 10 में वापस लौट आए । आनंद को सिंकिफील्ड कप में उनके अच्छा प्रदर्शन का इनाम मिला और इस वर्ष 50 वर्ष के होने जा रहे आनंद 2765 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में नौवे स्थान पर पहुँच गए है । फीडे विश्व कप के पहले पेंटाला हरिकृष्णा और विदित गुजराती की रेटिंग और विश्व रैंकिंग में इजाफा भी भारत के लिए अच्छा संकेत है । महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है और जहां वह चौंथे पायदान पर पहुँच गयी है तो हरिका भी शीर्ष 10 में वापसी करने में कामयाब रही है । 

Contact Us