chessbase india logo

अलीरेजा बने प्राग मास्टर्स 2020 विजेता, विदित को उपविजेता के स्थान से करना पड़ा संतोष

22/02/2020 -

प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के अंतिम दिन दर्शक बहुत कुछ पल पल बदलते मुकाबलों और चौंकाते हुए परिणामों के गवाह बने । सबसे पहले बात करते है भारत के विदित गुजराती की जो दो राउंड के पूर्व ही खिताब जीतने की दहलीज पर खड़े थे, पर पहले आठवे राउंड में वह जीती बाजी हारे और नौवे राउंड में जब सिर्फ आधा अंक खिताब के लिए चाहिए थावह  कोई अंक नहीं जोड़ सके और जान डुड़ा से हार गए । उसके बाद खिताब के अन्य दावेदारों में अंटोन अलीरेजा से जीत के करीब जाकर भी ड्रॉ ही निकाल सके और फिर हुआ विदित और अलीरेजा के बीच प्ले ऑफ के ब्लिट्ज़ मुक़ाबले ,जहां एक बार फिर विदित पिछले दोनों हार का बोझ अपने उपर लिए नजर आए और जिस अलीरेजा पर उन्होने क्लासिकल में शानदार जीत दर्ज की थी उनसे प्ले ऑफ ब्लिट्ज़ में जीती बाजी हार गए । खैर मुझे लगता है इन सबके बावजूद विदित के लिए इस टूर्नामेंट नें नए रास्ते खोले है और उनके खेल में बेहतरी साफ नजर आ रही है । पेंटाला हरिकृष्णा नें भी अंतिम राउंड में डेविड नवारा को हराकर टूर्नामेंट का अच्छा समापन किया 

ChessBase 18 and Mega 2025 are here

ChessBase 18 is an all-new program that helps you manage all your databases as an ambitious player. Mega Database 2025 has 11 million games with over 113,000 games annotated by masters. The cost of ChessBase 18 is Rs.4499/- and the cost of Mega Database 2025 is Rs.6499/- However, if you go for the combo the total amount comes to Rs.8999 (instead of 10,998/-) helping you save Rs. 1999/-.

प्राग मास्टर्स R8: विदित की दिल तोड़ने वाली हार !

21/02/2020 - 2008 में दिल्ली में कॉमनवैल्थ शतरंज चैंपियनशिप चल रही थी और उसमें खेल रहे 13 वर्षीय खिलाड़ी की रेटिंग 2315 हुआ करती थी और वो उस टूर्नामेंट में अच्छा नहीं कर पा रहा था ,कई बार जीती बाजी ना जीत पाने के बाद काफी परेशान हो जाया करता था और बाद में फिर अगले राउंड की तैयारियों में जुट जाया करता था ,उसी वक्त मुझे लगता था की इस लड़के में कुछ अलग बात है वह लड़का आज भारत का नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी 25 वर्षीय विदित गुजराती है और अब विश्व के टॉप 20 में शामिल होने को तैयार नजर आता है पर कल प्राग मास्टर्स में कुछ ऐसा मुक़ाबला हुआ जहां विदित पूरी तरह से जीती बाजी पहले बराबरी पर ले आए और फिर जीतने की जिद में हार गए । इस हार नें सभी को चौंका दिया और मुझे उसी जुझारू लड़के की याद आ गयी जो जीत से कम कुछ नहीं चाहता था । आइये देखेते है क्या कुछ हुआ । पढे यह लेख 

प्राग मास्टर्स R7: विदित और हरिकृष्णा नें बांटे अंक , विदित की बढ़त बरकरार

20/02/2020 -

चेक गणराज्य के सबसे प्रतिष्ठित आयोजन प्राग मास्टर्स शतरंज के सातवे दौर के मुकाबले के बाद भारत के विदित गुजराती अभी भी 5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है और 1 अंक के अंतर की उनकी यह बढ़त उन्हे खिताब का प्रमुख दावेदार बना रही है । राउंड 7 मे विदित के सामने थे दिग्गज हमवतन खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा ऐसे मे सबकी निगाहे इस मुक़ाबले पर थी ,खैर दोनों के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहा । राउंड 7 का सबसे बड़ा परिणाम दिया ईरान के अलीरेजा फिरौजा नें जिन्होने टॉप सीड पोलैंड के जान डुड़ा को पराजित कर दिया । अब ऐसे मे जब सिर्फ दो राउंड बाकी है देखना होगा की क्या विदित अपनी बढ़त को कायम रखते हुए खिताब जीत लेंगे । पढे यह लेख   

प्राग मास्टर्स 2020 R6: विदित की एकल बढ़त बरकरार ,आज हरिकृष्णा से होगा मुक़ाबला

19/02/2020 -

भारत के नंबर 2 खिलाड़ी विदित गुजराती नें प्राग मास्टर्स शतरंज के छठे राउंड के बाद भी अपनी एक अंक की बढ़त बरकरार रखी है । छठे राउंड मे उन्होने अपने बेहतरीन डिफेंस के परिचय देते हुए 2019 के विजेता रूस के निकिता वितुगोव से काले मोहरो से लगातार अपना तीसरा ड्रॉ खेला । प्रतियोगिता मे अब तक उन्होने सफ़ेद मोहरो से तीन लगातार जीत भी दर्ज की है । खैर आज के इस मुक़ाबले के परिणाम से विदित को दशमलव के कुछ अंको के फायदा हुआ और वह लाइव विश्व रैंकिंग मे अमेरिकन दिग्गज हिकारु नाकामुरा को पीछे छोड़ते हुए विश्व मे 18वे स्थान पर पहुँच गए है । सातवे राउंड में विदित के सामने होंगे पेंटाला हरिकृष्णा और इस मुक़ाबले पर सबकी नजरे लगी होंगी । चूकीं अब सिर्फ तीन राउंड और खेले जाने है विदित का खिताब पर पडला बेहद मजबूत नजर आ रहा है । पढे यह लेख 

केर्न्स कप विजेता बनी कोनेरु हम्पी ,जीते 45000 डॉलर,3.5 साल बाद बनी विश्व नंबर 2

18/02/2020 -

भारत की बेटी कोनेरु हम्पी नें एक बार फिर देश को गौरान्वित किया है । क्रेन्स कप इंटरनेशनल शतरंज जिसे विश्व महिला शतरंज का अब तक सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना गया है उसे जीतकर कोनेरु हम्पी नें एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है ,इस बात के मायने और भी बढ़ जाते है जब उपविजेता का खिताब मौजूदा विश्व चैम्पियन नें जीता हो पिछले साल सितंबर में भी जू वेंजून को पीछे छोड़कर कोनेरु नें फीडे ग्रां प्री का खिताब अपने नाम किया था । पिछले ही साल दिसंबर में या यू कहे की दो माह पूर्व ही उन्होने विश्व रैपिड का खिताब अपने नाम किया था । खैर इस परिणाम से एक और खुशखबरी मिली की वह वापस विश्व नंबर 2 बन गयी है । अगस्त 2016 के बाद तकरीबन 3.5 साल बाद हम्पी नें एक बार फिर यह स्थान हासिल किया है और खास तौर हू ईफ़ान की महिला शतरंज से दूरी के चलते यह स्थान और भी महत्वपूर्ण हो जाता है । पढे यह लेख 

प्राग मास्टर्स R5 - विदित नें अलीरेजा को एकतरफा दी मात ,पहली बार विश्व टॉप 20 में बनाई जगह

17/02/2020 -

प्राग मास्टर्स शतरंज में भारत के नंबर 2 खिलाड़ी विदित गुजराती वाकई अपने आपको बेहतर साबित करने में जीतोड़ मेहनत करते नजर आ रहे है और अब तक के प्रदर्शन से उन्होने दिखा दिया है की अब वह विश्व शतरंज के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल होने के लिए बेकरार है । विदित नें प्राग मास्टर्स शतरंज के पांचवे मुक़ाबले में तीसरी जीत दर्ज करते हुए अपनी बढ़त को और मजबूत कर दिया है । बड़ी बात यह रही की उन्होने पांचवे राउंड में ईरान के बेहद प्रतिभाशाली और विश्व शतरंज की नयी सनसनी माने जा रहे अलीरेजा फिरौजा को बेहद ही एकतरफा अंदाज में पराजित किया । इस जीत से विदित अपनी रेटिंग में और अधिक इजाफा करते हुए लाइव विश्व रैंकिंग में पहली बार 19 वे स्थान पर पहुँच गए है और बड़ी बात यह की अब विश्वनाथन आनंद और विदित में सिर्फ तीन स्थान और 19 रेटिंग अंको का अंतर है । उम्मीद है विदित की यह विजयी रफ्तार जारी रहेगी । पढे यह लेख 

केर्न्स कप 2020 - हम्पी फिर जीती खिताब के करीब ,वेंजून की युवा यिप से सनसनीखेज हार

16/02/2020 -

अमेरिका के सेंट लुईस चेस क्लब में चल रहे केर्न्स कप अब अपने अंतिम और निर्णायक पड़ाव पर पहुँच गया है और भारत के अच्छी खबर यह है की बहुत संभव है की भारत की कोनेरु हम्पी इस खिताब को अपने नाम कर ले । राउंड 8 में कोनेरु हम्पी की उम्मीद के अनुसार गुनिना पर शानदार जीत के साथ साथ जू वेंजून की युवा यिप करिसा के सामने अप्रत्याशित हार ने हम्पी को खिताब के बेहद करीब लाकर खड़ा कर दिया है और अगर अंतिम राउंड में वह हरिका से ड्रॉ भी खेलती है तो खिताब उनके पास आना तय नजर आ रहा है । इस जीत से अब तह भी तय हो गया है की हम्पी विश्व नंबर 2 पर पहुँच जाएगी और अब फिलहाल इस प्रतियोगिता में जू वेंजून उन्हे पीछे नहीं छोड़ सकती है । अंतिम दिन सबकी नजरे हम्पी -हरिका के मुक़ाबले के अलावा कोस्टेनियुक - वेंजून के मुक़ाबले पर भी होंगी क्यूंकी विजेता का निर्णय इन दोनों मुकाबलो के परिणाम ही करेंगे । पढे यह लेख 

क्रेन्स कप 2020 अंतिम पड़ाव पर - क्या हम्पी जीतेंगी खिताब ?अंतिम दो राउंड पर लगी नजरे

15/02/2020 -

विश्व महिला शतरंज के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट मे से एक बन चुका सेंट लुईस अमेरिका में हो रहा क्रेन्स कप इंटरनेशनल अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुका है और शुरुआत से ही सबसे मजबूत दावेदार माने जा रही मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून और भारत की वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी 7 राउंड के बाद 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रही है । दोनों आपस में मुक़ाबले खेल चुकी है ऐसे में उनके बचे हुए दो मुकाबलों का प्रदर्शन विजेता तय कर सकता है । सातवे राउंड में दोनों खिलाड़ियों नें ड्रॉ खेला । हालांकि सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनिऊक ,जॉर्जिया की नाना दगनिडजे और उक्रेन की मारिया मुजयचूक 4 अंको पर है ऐसे में इनमें से भी कोई विजेता के तौर पर सामने आ सकता है । पढे यह लेख 

प्राग मास्टर्स R3 - मारकुस पर जीत से विदित निकले सबसे आगे,पहुंचे आनंद के और करीब

15/02/2020 -

प्राग मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप में भारत के विदित गुजराती तीसरे राउंड में अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए एकल बढ़त पर पहुँच गए है । औस्ट्रिया के शीर्ष खिलाड़ी मारकुस रागर को मात देते हुए विदित अपने खेल जीवन की सर्वश्रेष्ठ लाइव रेटिंग 2732 पर पहुँच गए है और इस जीत का असर यह भी है की 2956 रेटिंग प्रदर्शन के साथ वह विश्व टॉप 20 के अंदर जाने के भी करीब जा पहुंचे है । वही दूसरी और भारत के पेंटाला हरिकृष्णा को ईरान के अलीरेजा फिरौजा के हाथो अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है । वही मेजबान चेक गणराज्य के प्रमुख सितारे डेविड नवारा को अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा । 9 राउंड की इस प्रतियोगिता में अभी 6 और राउंड खेले जाने बाकी है । पढे यह लेख साथ ही देखे विदित के मैच का विडियो विश्लेषण । 

नेशनल टीम 2020 - अपराजित पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बनी पुरुष महिला दोनों वर्गो की विजेता

14/02/2020 -

अखिल भारतीय शतरंज संघ की देखरेख में गुजरात स्टेट चेस एसोसिएशन के आयोजन में गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद के गुजराज स्टेट कॉपेरेटिव बैंक परिसर में 7 फरवरी से आयोजित 40वीं राष्ट्रीय ओपेन टीम और 18वीं महिला राष्ट्रीय टीम चेस चैम्पियनशिप का शानदार समापन 13 फरवरी को हुआ। दोनों की वर्गों में दिग्गज खिलाड़ियों से सजी टॉप सीटेड पेट्रोलियम स्पोर्ट्स की टीम ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रतियोगिता का खिताब रिकॉर्ड तीसरी बार अपने नाम कर लिया। वहीं उपवितेजा का खिताब दोनों ही वर्गों में (ओपेन 14/18, महिला 10/14) एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने अपने नाम कर लिया। तीसरे स्थान पर ओपेन वर्ग में 13 अंक हासिल कर रेलवे बी की टीम और महिला वर्ग में 10 अंक अर्जिक एयर इंडिया की टीम रही। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट, फोटो आईए गोपाकुमार

क्रेन्स कप 2020- कोस्टिनीयुक पर जीत से हम्पी फिर बढ़त पर,हरिका नें जू वेंजून को ड्रॉ पर रोका

14/02/2020 -

एक दिन के विश्राम के बाद अमेरिका के सेंट लुईस चेस क्लब में पुनः शुरू हुए केर्न्स कप महिला शतरंज के छठे राउंड में भारत को कोनेरु हम्पी नें शानदार जीत के साथ आगाज करते हुए पुनः सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । कोनेरु नें रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक को लगभग ड्रॉ होने जा रहे घोड़े और प्यादों के एंडगेम में पराजित करते हुए  एक बार फिर अपने एंडगेम की महारत साबित हुए अंक तालिका में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून के साथ जगह बना ली है । जू वेंजून को आज भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया । अमेरिका की 16 वर्षीय यिप नें अपनी दूसरी दर्ज की तो बाकी के मुक़ाबले आज अनिर्णीत रहे । पढे यह लेख  

प्राग मास्टर्स R1: विदित नें शंकलंद पर जीत से खोला खाता !

13/02/2020 -

चेक गणराज्य का प्रसिद्ध प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट का आरंभ हो गया है और पहले ही राउंड मे भारत के विदित गुजराती नें अपनी बेहतरीन जीत से भारतीय प्रसंशकों मे उत्साह भर दिया है । विदित नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए अमेरिकन दिग्गज खिलाड़ी सैमुएल शंकलंद को बेहद आक्रामक अंदाज मे मात देते हुए अपना पहला अंक बनाया और शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है । भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें अपना पहला मुक़ाबला स्वीडन के निल्स ग्रांडेलिउस से ड्रॉ खेला है । पहले दी दो और परिणाम आए और रूस के निकिता वितुगोव नें जीत के साथ अपने खिताब को बचाने के संकेत दे दिये है तो पोलैंड के जान डुड़ा नें भी पहले ही राउंड मे जीत से अपनी अच्छी लय का संकेत दे दिया है । पढे यह लेख 

केर्न्स कप 2020 - हम्पी की नाना पर शानदार जीत

12/02/2020 -

अमेरिका के सेंट लुईस में चल रहे विश्व महिला शतरंज के बड़े टूर्नामेंट केर्न्स कप में 1 दिन के विश्राम के ठीक पहले हुए पांचवे राउंड में सभी पांचों मैच के परिणामो नें जोरदार संघर्ष सबसे सामने रखा । भारत के लिए दिन मिलाजुला रहा जहां एक और शीर्ष भारतीय खिलाड़ी और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी नें सबसे आगे एकल बढ़त पर चल रही जॉर्जिया की नाना दगनिडजे को मात देते हुए अच्छी खबर दी तो हरिका द्रोणावल्ली को प्रतियोगिता में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा उन्हे खराब लय से जूझ रही रूस की गुनिना वालेंटीना से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । खैर विश्व चैम्पियन जु वेंजून और अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की तो लगातार चार हार के बाद आखिरकार अमेरिका की 16 वर्षीय प्रतिभा यिप करिसा नें पहली जीत का स्वाद चखा । पढे यह लेख  

नेशनल टीम 2020ः पेट्रोलियम स्पोर्ट्स की ओपेन व महिला दोनों ही वर्गो में बढ़त बरकरार

11/02/2020 -

गुजरात स्टेट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में अहमदाबाद के गुजरात स्टेट कॉपेरेटिव बैंक परिसर में चल रही नेशनल टीम चेस चैम्पियनशिप 2020 में टॉप सीटेड टीम पेट्रोलियम स्पोर्ट्स ने ओपेन व महिला दोनों की वर्गो में अपने शानदार खेल से एकल बढ़त बना ली है। ओपेन वर्ग के छठें राउण्ड में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स की टीम ने रेलवे ए की टीम को 2.5-1.5 अंक से पराजित कर दिया। वहीं महिला टीम ने चौथे राउण्ड में तमिलनाडु बी की टीम को इतने ही अंकों से पराजित कर अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है। ओपेन में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स के तीन खिलाड़ियों के मैच जहां ड्रा रहे वहीं टीम के लिए मुरली कार्तिकेयन के निणार्यक जीत हासिल की। महिला वर्ग में टीम के लिए मैरी अन्ना गोम्स और पद्मिनी राउत ने टीम के लिए अहम जीत हासिल की। टीम की सौम्या स्वामीनाथन को हार का सामना करना पड़ा। वहीं निशा मोहोता ने अपना मैच ड्रा खेला। वहीं अंकतालिका में दूसरे स्थान पर दोनों ही वर्गों में एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने कब्जा जमाये हुए है। पढ़े नितेश श्रीवास्वत की रिपोर्ट, फोटो-गोपाकुमार

केर्न्स कप 2020:विश्व चैम्पियन जू वेंजून की पहली जीत

11/02/2020 -

केर्न्स कप 2020 मे आज चौंथा राउंड खेला गया और आज का मुख्य मुक़ाबला था मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून और रूस की गुनिना वालेंटीना के बीच जिसमें काफी उतार के बाद आखिरकार जू वेंजून अपनी पहली जीत दर्ज करने मे कामयाब रही जबकि अमेरिका की यिप क्रसिया को रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें खाता नहीं खोलने नहीं दिया । भारत के लिहाज से दिन शांतिपूर्ण बीता और शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें रूस की लागनों काटेरयना से तो हरिका द्रोणावल्ली नें इरिना कृश से मुक़ाबला ड्रॉ खेला । प्रतियोगिता मे अब 5 राउंड का मुक़ाबला खेला जाना बाकी है और फिलहाल जॉर्जिया की नाना दगनिडजे आधे अंक की बढ़त बनाए हुए है ऐसे मे विजेता कौन होगा इसके लिए अगले तीन राउंड के परिणाम काफी मायने रखेंगे । पढे यह लेख 

Contact Us