ग्रांड फाइनल - कार्लसन को दिया नाकामुरा ने झटका
15/08/2020 -मेगनस कार्लसन लीग के अंतिम और सबसे बड़े पड़ाव ग्रांड फाइनल की शुरुआत कुछ ऐसी हुई है जिससे यह साफ हो गया है की यह बेस्ट ऑफ सेवेन का मुक़ाबला अंत तक रोमांचक बने रहने वाला है । पहले ही दिन विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन को अमेरिकन दिग्गज हिकारु नाकामुरा नें एक भी बाजी जीतने नहीं दी और 3 ड्रॉ एक जीत के साथ 2.5-1.5 से पहला दिन अपने नाम कर लिया । सिर्फ दूसरे मैच मे ही एक परिणाम आया जो की नाकामुरा के पक्ष मे गया । तो आज अब नजर रहेगी की कैसे मेगनस कार्लसन वापसी करते है या फिर नाकामुरा नें जिस अंदाज मे डुबोव को हराया था वह उसी परिणाम को जारी रखेंगे । पढे यह लेख