फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड D 1 : मिस्र और स्वीडन पर भारत की जीत , फ्रांस नें चौंकाया
08/09/2021 -फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड मे अपने खिताब को बचाने उतरी भारतीय शतरंज टीम के लिए पहला दिन थोड़ा उतार चढ़ाव वाला भले रहा पर दो जीत और एक ड्रॉ के साथ टीम नें धीमी ही सही अच्छी शुरुआत की है । भारतीय टीम नें पहले राउंड मे मिस्र को 6-0 से मात देते हुए शानदार शुरुआत की पर दूसरे ही मैच मे फ्रांस के खिलाफ आसान लग रही जीत मुश्किल मे बदल गयी और भारत को फ्रांस से 3-3 से ड्रॉ खेलना पड़ा । इसके बाद तीसरे राउंड मे भारतीय टीम नें स्वीडन को 4-2 से मात देते हुए वापसी की । पहले दिन का विजेता रहा हंगरी जिसने अजरबैजान समेत कुल 3 जीत के साथ पूल बी मे पहला स्थान हासिल कर लिया है । दूसरे दिन भारतीय टीम के सामने सेंजेन चीन , अजरबैजान और बेलारूस की टीम होगी । सभी तस्वीरे - अमृता मोकल पढे यह लेख