CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड D 1 : मिस्र और स्वीडन पर भारत की जीत , फ्रांस नें चौंकाया

08/09/2021 -

फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड मे अपने खिताब को बचाने उतरी भारतीय शतरंज टीम के लिए पहला दिन थोड़ा उतार चढ़ाव वाला भले रहा पर दो जीत और एक ड्रॉ के साथ टीम नें धीमी ही सही अच्छी शुरुआत की है । भारतीय टीम नें पहले राउंड मे मिस्र को 6-0 से मात देते हुए शानदार शुरुआत की पर दूसरे ही मैच मे फ्रांस के खिलाफ आसान लग रही जीत मुश्किल मे बदल गयी और भारत को फ्रांस से 3-3 से ड्रॉ खेलना पड़ा । इसके बाद तीसरे राउंड मे भारतीय टीम नें स्वीडन को 4-2 से मात देते हुए वापसी की । पहले दिन का विजेता रहा हंगरी जिसने अजरबैजान समेत कुल 3 जीत के साथ पूल बी मे पहला स्थान हासिल कर लिया है । दूसरे दिन भारतीय टीम के सामने सेंजेन चीन , अजरबैजान और बेलारूस की टीम होगी । सभी तस्वीरे - अमृता मोकल पढे यह लेख 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

कार्लसन ही बने एमचैस यूएस रैपिड शतरंज के विजेता

07/09/2021 -

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के बारे में कुछ दिन पहले ही अर्मेनिया के दिग्गज खिलाड़ी लेवोन अरोनियन नें कहा था की अगर आप कार्लसन को हराना चाहते है तो यह काम फाइनल के पहले ही कर ले क्यूंकी फाइनल पहुँचने के बाद वह अपने स्तर को बहुत ऊपर उठा लेते है जहां उनको हराना बहुत मुश्किल बन जाता है । चैम्पियन चैस टूर 2021 के आखिरी पड़ाव एमचैस यूएस रैपिड शतरंज के फाइनल में कार्लसन नें रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव को लगातार दो दिन कोई मौका ही नहीं दिया , पहले दिन 2.5-1.5 तो दूसरे दिन 2.5-0.5 के स्कोर से मात देते हुए आसानी से खिताब अपने नाम कर लिया । सीसीटी 2021 में यह कार्लसन का तीसरा खिताब था और इस तरह उन्होने वेसली सो के रिकॉर्ड की बराबरी भी हासिल कर ली । पढे यह लेख 

मिश्र के खिलाफ भारत करेगा अभियान की शुरुआत

06/09/2021 -

इंतजार खत्म हुआ, 2020 की सयुंक्त स्वर्ण पदक विजेता भारतीय शतरंज टीम ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड मे अपने अभियान की शुरुआत मिश्र की टीम के खिलाफ बुधवार को करेगी । शतरंज ओलंपियाड मे भारतीय टीम को मुख्य डिवीजन के पूल बी मे स्थान दिया गया है । पिछले वर्ष भारत नें बेहद शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल मे रूस के साथ सयुंक्त विजेता बनने का गौरव पाया था पर उस दौरान अपने अपने घर से खेल रहे खिलाड़ियों को इंटरनेट के चलते कई तकलीफ़ों का सामना करना पड़ा था पर इस बार टीम को एआईसीएफ़ के द्वारा चेन्नई के होटल ताज मे खास तौर पर रहने और खेलने का इंतजाम किया गया जिससे खिलाड़ियों के लिए एक टीम से खेलना आसान होगा बल्कि उनके टीम के प्रायोजक माइक्रोसेंस के जरिये तेज इंटरनेट की सुविधा भी हासिल हो जाएगी । पूल बी मे भारत को मुख्य तौर पर अजरबैजान और फ्रांस जैसे देशो से सावधान रहना होगा । पढे यह लेख । सभी तस्वीरे : अमृता मोकल 

एमचैस यूएस रैपिड : मेगनस कार्लसन खिताब के करीब

05/09/2021 -

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन चैम्पियन चैस टूर मे भले अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके हो पर फिर भी वह टूर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने हुए है और अब टूर के अंतिम पड़ाव एमचैस यूएस रैपिड शतरंज टूर्नामेंट मे वह खिताब जीतने के करीब पहुँच गए है । कार्लसन नें फाइनल के पहले दिन रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए मजबूत बढ़त कायम कर ली है और अब उन्हे फ़ाइनल जीतने के लिए दूसरे दिन सिर्फ 2 अंको की जरूरत है । अगर कार्लसन यह खिताब अपने नाम करते है तो सीसीटी 2021 मे वह वेसली सो की तरह 3 खिताब हासिल कर लेंगे , अब देखना होगा की क्या अंतिम दिन अर्टेमिव पलटवार कर पाएंगे । पढे यह लेख 

एमचैस यूएस रैपिड : कार्लसन - अर्टेमिव मे ख़िताबी जंग

04/09/2021 -

विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन एक बार फिर फाइनल में पहुँच गए है । चैम्पियन चैस टूर के अंतिम और नौवें पड़ाव एमचैस यूएस रैपिड शतरंज के फाइनल मे उनके सामने रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव ज़ोर लगाते नजर आएंगे । इस टूर में कार्लसन के लिए यह 5वां मौका है जब वह फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे है और अब तक वह दो बार ही खिताब जीतने में कामयाब रहे है जबकि अर्टेमिव दूसरी बार फाइनल का सफर तय करने में सफल हुए है । सेमी फाइनल में कार्लसन नें अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को सीधे मुक़ाबले में जबकि अर्टेमिव नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को पराजित किया है । अब देखना है की क्या कार्लसन तीसरी बार खिताब जीतेंगे या फिर अर्टेमिव के तौर पर नया विजेता सामने आएगा । पढे यह लेख 

एमचैस यूएस रैपिड : SF: कार्लसन - अरोनियन में बराबर की टक्कर

03/09/2021 -

चैम्पियन चैस टूर के नौवे और अंतिम पड़ाव एमचैस यूएस रैपिड के फाइनल में कौन खेलेगा यह आज रात को तय हो जाएगा । सेमी फाइनल के पहले दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और दिग्गज लेवोन अरोनियन बेहद सम्हल कर  खेलते नजर आए और खेले गए चारो मुक़ाबले बेनतीजा रहे । फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और रूस अर्टेमिव ब्लादिस्लाव के बीच वैसे तो दिन का स्कोर बराबर रहा पर दोनों के मैच मे पहले रैपिड को अर्टेमिव नें जीत कर बढ़त बनाई और फिर अंतिम रैपिड मे अलीरेजा नें जीतकर स्कोर बराबर कर दिया । अब देखना होगा की क्या इस इस बार पहले से ही फाइनल खेल चुके दो खिलाड़ी फाइनल खेलेंगे या फिर कोई नई जोड़ी फाइनल मे नजर आएगी । पढे यह लेख 

एमचैस यूएस रैपिड :अलीरेजा नें वेसली को दिया झटका

01/09/2021 -

एमचैस यूएस रैपिड शतरंज के प्ले ऑफ के मुकाबलों मे बेस्ट ऑफ टू क्वाटर फाइनल के शुरू होने के साथ ही सेमी फाइनल पहुँचने की जंग में पहला ही दिन रोमांच से भरा रहा । फीडे विश्व कप में पोलैंड के जान डुड़ा से प्ले ऑफ में हारकर बाहर होने वाले विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें  2.5-0.5 से जीत दर्ज कर बढ़त बनाई तो तीन बार टूर के खिताब को अपने नाम कर चुके यूएसए के वेसली सो को फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें 2.5-0.5 से मात देते हुए सभी को चौंका दिया । वही अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन और अजरबैजान के ममेद्यारोव नें चारो मैच में परिणाम निकाले जिसमें अरोनियन 3-1 से पहला दिन अपने नाम करने में सफल रहे । पढे यह लेख  

एमचैस यूएस रैपिड : अरोनियन पर जीत से विदित ने किया टूर का समापन

31/08/2021 -

भारत के नंबर दो शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती भले ही चैम्पियन चैस टूर के अंतिम और नौवें पड़ाव एमचैस यूएस रैपिड शतरंज के प्ले ऑफ मे जगह बनाने में  कामयाब नहीं रहे है पर प्रतियोगिता के  अंतिम दो दिन के दौरान पहले फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और फिर अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन पर उनकी शानदार जीत , फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड के पहले भारत के लिए एक अच्छा संकेत है । इससे पहले विदित विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को भी पराजित करने के बेहद करीब पहुँच गए थे । विदित नें कुल 15 राउंड में 3 जीत और 9 ड्रॉ से कुल 7.5 अंक बनाए और सयुंक्त दसवें स्थान पर रहे । रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव 10.5 अंक बनाकर सबसे आगे रहे जबकि विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन 10 अंको के साथ प्ले ऑफ मे प्रवेश करने मे कामयाब रहे । पढे यह लेख 

एमचैस यूएस रैपिड : कार्लसन से विदित की जीती बाजी हुई ड्रॉ

29/08/2021 -

आप रोज रोज विश्व चैम्पियन को नहीं हरा सकते, क्यूंकी वह जितना जीतने मे माहिर होते है उतना ही सामने वाले की गलतियों का फायदा उठाकर हारी बाजी बचा लेने मे ,ऐसा ही कुछ कल रात देखेने मे मिला ।  चैम्पियन चैस टूर के अंतिम पड़ाव एमचैस यूएस रैपिड शतरंज के पहले दिन दूसरे राउंड मे भारत के विदित गुजराती विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन के खिलाफ जीत के बेहद नजदीक जाकर बाजी अपने पक्ष मे नहीं कर सके और मुक़ाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ । पहले दिन विदित नें एकमात्र जीत नीदरलैंड के जॉर्डन फॉरेस्ट के खिलाफ हासिल की । पहले दिन के खेल में लेवोन अरोनियन असली नायक बनकर उभरे । पढे यह लेख देखे विडियो 

फ्रांस के मैक्सिम लाग्रेव नें जीता सिंकींफील्ड कप 2021

28/08/2021 -

फ्रांस के मैक्सिम लाग्रेव नें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर धमाकेदार वापसी की है और ग्रांड चैस टूर का अंतिम पड़ाव सिंकिफील्ड कप जीत लिया है ।7 राउंड के बाद कायम हुई उनकी आधा अंक की बढ़त अंत तक कायम रही और कुल 6 अंको के साथ उन्होने खिताब अपने नाम किया । टूर्नामेंट का महत्व इसीलिए भी ज्यादा था क्यूंकी इसका प्रभाव विश्व रैंकिंग पर शीर्ष 10 स्थानो को लेकर पड़ना था । इस टूर्नामेंट से मैक्सिम एक बार फिर विश्व टॉप 10 में वापस लौट आए है । फैबियानों करूआना के लिए विश्व नंबर 2 का स्थान तो कायम रहेगा पर अब उनकी रेटिंग लंबे समय के बाद 2800 के नीचे आने का खतरा है, जबकि ममेद्यारोव को उनके खराब प्रदर्शन के चलते विश्व टॉप 10 से बाहर होना पड़ा है । वेसली सो के लिए टूर्नामेंट सफल रहा और उन्होने विश्व रैंकिंग में छठा स्थान तो हासिल किया ही साथ ही ग्रांड चैस टूर का ओवरऑल खिताब भी अपने नाम कर लिया । पढे यह लेख 

सेथुरमन बने सर्किट दे बार्सिलोना शतरंज के विजेता

27/08/2021 -

सर्किट दे बार्सिलोना शतरंज का टूर्नामेंट एक बेहद ही रोमांचक अंदाज मे समाप्त हुआ । भारत के एसपी सेथुरमन नें पूरे समय टूर्नामेंट मे सबसे आगे चल रहे अर्मेनिया के अराम हकोबयन को लगातार दूसरी हार का स्वाद चखाते हुए बेहतर टाईब्रेक के आधार पर खिताब अपने नाम कर लिया । प्रतियोगिता के टॉप सीड सेथुरमन नें लगातार तीन जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत की ,फिर लगातार तीन ड्रॉ खेले और फिर लगातार तीन जीत से टूर्नामेंट का समापन किया । कभी 2700 के करीब जा रहे सेथुरमन के लिए पिछला कुछ समय खास अच्छा नहीं रहा था और यह जीत उनके लिए नई ऊर्जा देने का काम करेगी । रूस के युफ़ा डेनियल दूसरे स्थान पर रहे तो भारत के मुरली कार्तिकेयन तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख  

सिंकिफील्ड कप R 6&7 - मैक्सिम निकले सबसे आगे

25/08/2021 -

फ्रांस के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी मैक्सिम लाग्रेव एक बार फिर विश्व टॉप 10 के अंदर जगह बनाने के बेहद करीब पहुँच गए है । ग्रांड चैस टूर के अंतिम और निर्णायक पड़ाव सिंकिफील्ड कप शतरंज टूर्नामेंट के सातवे राउंड मे यूएसए के युवा खिलाड़ी जेफ्री जियांग को मात्र 26 चालों मे पराजित करते हुए मैक्सिम नें प्रतियोगिता मे एकल बढ़त हासिल कर ली है । इस जीत से 2762 अंको के साथ वह लाइव रेटिंग मे दसवे स्थान पर काबिज तैमूर रद्जाबोव से 1 अंक पीछे रह गए है । खैर अब जब प्रतियोगिता मे सिर्फ दो राउंड बाकी है देखना होगा की सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे वेसली सो , लेनियर डोमिंगेज और फैबियानों करूआना क्या मैक्सिम को पीछे छोड़ पाएंगे । पढे यह लेख 

सर्किट दे बार्सिलोना : हकोबयन से हारे मुरली कार्तिकेयन

24/08/2021 -

अर्मेनिया के ग्रांडमास्टर अराम हकोबयन नें सर्किट दे बार्सिलोना शतरंज टूर्नामेंट मे शानदार खेल दिखाते हुए लगातार छह जीत हासिल कर ली है । 3148 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए उन्होने अपनी रेटिंग मे 14 अंक भी जोड़ दिये है । छठे राउंड मे भारत के मुरली कार्तिकेयन के खिलाफ हकोबयन नें सफ़ेद मोहरो से जीत हासिल की । भारतीय खिलाड़ियों मे अब अरविंद चितांबरम और अर्जुन कल्याण सबसे आगे है । वही बुखार आने के चलते प्रग्गानंधा नें टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है हालांकि राहत की बात यह है की उनका कोविड टेस्ट निगेटिव आया है । 9 राउंड के इस टूर्नामेंट मे अभी भी  3 राउंड और खेले जाने बाकी है । 

सर्किट दे बार्सिलोना : मुरली के पास ख़िताबी मौका

23/08/2021 -

भारत के 2 बार के राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियन ग्रांड मास्टर मुरली कार्तिकेयन पिछले कुछ दिनो से के खिताब की तलाश मे है और उनकी यह तलाश सर्किट दे बार्सिलोना टूर्नामेंट मे पूरी हो सकती है । अब तक खेले गए 5  राउंड मे 4.5 अंक बनाकर वह शानदार खेल रहे है और अगर आने वाले चार राउंड यह लय बरकरार रहती है तो वह खिताब जीत सकते है । हालांकि अभी उनके सामने लगातार 5 मैच जीत चुके अर्मेनिया के अराम हकोबयन है जिनसे उनका अगला मुक़ाबला होना है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों मे विसाख एनआर भी 4.5 अंको पर खेल रहे है , जबकि प्रग्गानंधा , अरविंद समेत 10 भारतीय खिलाड़ी 4 अंक बनाकर खेल रहे है । पढे यह लेख 

सिंकिफील्ड कप R5 : जेफ्री नें करूआना को हराया

22/08/2021 -

वैसे तो चैम्पियन चैस टूर के अंतिम पड़ाव सिंकिफील्ड कप मे पाँच देशो का प्रतिनिधित्व है पर असली जंग छह अमेरिकन खिलाड़ियों के बीच ही जारी है , ताजा घटनाक्रम मे यूएसए के 20 वर्षीय जेफ्री जियांग नें विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना को मात देते हुए सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया । करूआना जो विश्व कप के बाद वापसी करते नजर आ रहे थे एक बार फिर इस हार से विश्व रैंकिंग मे दूसरा स्थान खोकर 2800 रेटिंग अंक से नीचे आ गए है तो जेफ्री एक बार फिर 2700 रेटिंग के आंकड़े को पार कर गए । मैक्सिम लाग्रेव नें चौंथे राउंड मे मिली हार के बाद वापसी करते हुए इस राउंड मे जीत के साथ वापसी की । तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे है , पढे यह लेख 

Contact Us