फीडे विश्व रैपिड और ब्लिट्ज टीम शतरंज : आनंद, अर्जुन, निहाल, विदित, हरिकृष्णा पर होगी नजर

विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ टीम शतरंज चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में आज लंदन में मुक़ाबले शुरू होने जा रहे है और इस बार इसमें कुल 12 भारतीय खिलाड़ी विभिन्न टीमों से भाग ले रहे है । इस टूर्नामेंट में इस बार कुल 54 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें भारत के दिग्गजों और उभरते सितारों की विशेष मौजूदगी है। पांच अलग-अलग टीमों में भारतीय खिलाड़ी एक्शन में दिखेंगे, जिनमें पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद, टॉप ग्रांडमास्टर्स अर्जुन एरिगैसी, निहाल सरीन, विदित गुजराती, हरिकृष्णा, प्रणव वेंकटेश, लियोन मेंडोंका, श्रीनाथ नारायणन और महिला सितारे आईएम दिव्या देशमुख शामिल हैं। तीसरे संस्करण के इस इवेंट में रैपिड का आयोजन 11 से 13 जून तक और ब्लिट्ज का आयोजन 14 व 15 जून को किया जाएगा। कुल पुरस्कार राशि €500,000 है, जिसमें रैपिड के लिए €310,000 और ब्लिट्ज के लिए €190,000 निर्धारित किए गए हैं। पहले दिन चार राउंड खेले जाएंगे और पहला राउंड भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा। पढे यह लेख