विश्व कप फ़ाइनल : दिव्या जीत से चूकी , हम्पी नें बचाई मुश्किल बाजी !

भारत की कोनेरु हम्पी और दिव्या देशमुख के बीच आरंभ हुए इतिहासिक विश्व कप शतरंज फ़ाइनल का पहला मुक़ाबला वैसे तो बेनतीजा रहा और दोनों खिलाड़ियों नें अंक आपस में बाँट लिए पर यह बाजी एक समय पूरी तरह से दिव्या देशमुख के हाथों में आ चुकी थी , वह योजनानुसार हम्पी को ओपनिंग में चौंकाने में कामयाब रही और शुरुआती 14 चालों में ही बहुत अच्छी स्थिति में आ गयी थी पर दिव्या की सिर्फ एक गलत चाल नें हम्पी को वापसी को मौका दिया और हम्पी नें उसके बाद स्थिति को समझते हुए मोहोरो की लगातार अदला बदली के बीच वजीर और हाथी के एंडगेम में बाजी ड्रॉ करा ली । अब आज कोनेरु हम्पी सफ़ेद मोहरो से दिव्या का मुक़ाबला खेलेंगी । पिछले बार दिव्या को उन्होने पुणे ग्रां प्री के दौरान पराजित किया था तो क्या आज हमें विश्व कप विजेता मिलेगा या फिर परिणाम टाईब्रेक से ही आएगा ! पढे यह लेख Photo: FIDE/Anna Shtourman