बाकू ओलंपियाड R-6 - सबसे आगे निकले हिंदुस्तानी !!
09/09/2016 -"जो बात पहली बार होती है "दरअसल वो उससे पहले कभी नहीं हुई होती है ,कल जैसे है 42वें विश्व शतरंज ओलंपियाड में भारत के अधिबन के खिलाफ हार स्वीकार करते हुए नीदरलैंड के अनुभवी ग्रांड मास्टर लामी एरविन नें हाथ आगे बढ़ाया वह सिर्फ एक साधारण जीत का लम्हा नहीं था वो था शतरंज खेल के जनक इस देश के दुनिया में सबसे आगे होने ,विश्व भर के सामने भारत की क्षमता साबित करने और हर भारत वासी का सिर गर्व से ऊंचा करने का भी लम्हा था ! भारत नें पहले बोर्ड पर मुश्किल लग रहे मैच में जोरदार वापसी की और अनुभवी नीदरलैंड युवा भारत से परास्त हो गया यह गिरकर भी उठ जाने की ताकत ही आपको सबसे बेहतरीन बनाती है और भारतीय टीम इसकी माहिर नजर आ रही है , महिलाओं में हरिका की वापसी सिर्फ राहत ही नहीं लातविया के ऊपर जीत और पदक की उम्मीद भी वापस ले आई !!