![](https://cbin.b-cdn.net/img/MA/Magnus%20Carlsen%20Buettner%20participants_N6EEK_1000x563.jpeg?size=256)
कार्लसन ही बने वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल शतरंज के विजेता
18/02/2024 -करीब एक हफ्ते पहले शुरू हुआ वाइजनहाउस फ्री स्टाइल गोट चैलेंज शतरंज का समापन हो गया और इसके साथ ही इसने शतरंज के 960 फॉर्मेट की लोकप्रियता को एक नयी ऊँचाइयाँ दे दी है । मैगनस कार्लसन, विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और यह टूर्नामेंट जिनके आस पास रचा बुना गया नें इसका खिताब जीतकर एक बार फिर दुनिया को दिखाया की फॉर्मेट कोई भी हो वह आज भी निर्विवाद तौर पर दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी है । आयोजको नें बॉबी फिशर द्वारा ईज़ाद 960 शतरंज जिसे फ्री स्टाइल शतरंज के नाम से एक नयी पहचान दी गयी है को आने वाले समय में भारत समेत दुनिया भर में पहुंचाने की इच्छा जाहिर की है । प्रतियोगिता में कार्लसन विजेता , फबियानों करूआना उपविजेता और लेवान अरोनियन तीसरे स्थान पर रहे । फोटो - सागर शाह और अमृता मोकल पढे यह लेख ...