गोल्डेन जुबली फिडे रेटिंग -विपुल और सुधीर सबसे आगे
16/06/2019 -अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पटना के गांधी मैदान के करीब लाला लाजपत राय भवन में आयोजित लाला लाजपतराय स्मृति ए बी सी ए गोल्डेन जुबली फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के में आज आठवें चक्र की समाप्ति के बाद विपल सुभाषी और सुधीर सिन्हा 7 .5 अंको के साथ संयुक्त रूप से अपनी अग्रता कायम किये हुए हैं। बिहार शतरंज में एक बार फिर उसके सभी बड़े खिलाड़ी एक टूर्नामेंट में खेल रहे है और परिणाम स्वरूप कई युवा और नई प्र्तिभाओ को उनके साथ खेलने के मौके मिल रहा है । प्रतियोगिता कुल 166 खिलाड़ियों को आयोजित करने में कामयाब रही है । बिहार के अलावा और भी राज्यो से खिलाड़ी यहाँ भाग लेने पहुंचे है । पढे पढे बिहार प्रदेश धर्मेंद्र कुमार की यह रिपोर्ट